Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Covid 19 : ह्यूस्टन विवि ने छात्रों की मदद के लिए फिर से शुरू की आपातकालीन निधि

Advertiesment
हमें फॉलो करें Covid 19 : ह्यूस्टन विवि ने छात्रों की मदद के लिए फिर से शुरू की आपातकालीन निधि
, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (09:30 IST)
ह्यूस्टन (अमेरिका)। ह्यूस्टन विश्वविद्यालय ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अनपेक्षित वित्तीय मुश्किलें झेल रहे छात्रों की सहायता के लिए अपने आपातकालीन निधि की पुन: शुरुआत की है। इस श्वविद्यालय में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ते हैं।
ALSO READ: Corona virus : भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप अमेरिका पहुंची
'कॉगर आपातकालीन निधि' महामारी के कारण वित्तीय मुश्किलों के बीच योग्य छात्रों के पढ़ाई संबंधी खर्चों के लिए धन मुहैया कराएगी।  कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होने के कारण कुछ छात्र वाई-फाई तक पहुंच और नए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता समेत कई तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे हैं जबकि कई छात्रों का रोजगार चला गया है। विश्वविद्यालय को 5 लाख डॉलर जुटाने की उम्मीद है। 
 
विश्वविद्यालय की भारतीय-अमेरिकी अध्यक्ष रेनू खातूर ने कहा कि हमारे कई छात्र इस अप्रत्याशित जन स्वास्थ्य संकट में संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन मैं परेशानियों से पार पाने की उनकी दृढ़ता से प्रेरित हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि 'कॉगर आपातकालीन निधि' से छात्रों को उनकी वित्तीय आवश्यकताएं पूरी करने में मदद मिलेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus Live Updates : भारत में पिछले 24 घंटों में 35 की मौत, अब तक 308 लोगों की गई जान