Uttar Pradesh Coronavirus Update : 1900 से ज्यादा कोरोनावायरस के नए मामले, बढ़ेंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट, आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

Webdunia
शनिवार, 18 जुलाई 2020 (18:31 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे में 1986 मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 47 हजार से ज्यादा (47036) हो गई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्‍या 17 हजार 264 है, जबकि 28 हजार 664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 1108 लोगों की मौत हो चुकी है। 
रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ेंगे : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शनिवार को निर्देश दिया कि कोरोना से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाई जाए। योगी ने आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने समस्त जिलों में एम्बुलेंस की संख्या में वृद्धि के निर्देश भी दिए हैं।
 
आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट : राज्य के देवरिया में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के देखते हुए जांच सुविधा को बढ़ाने के लिए 6000 एंटीजन किट मिलने जा रहे हैं, जिससे अब आधे घंटे में कोरोना की रिपोर्ट मिल जाएगी। 
 
वाराणसी में 1169 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वैश्विक महामारी ‘कोरोना’ तेजी से अपने पैर पसार रहा है। शनिवार को 51 लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ ही यहां पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1169 हो गई है, जबकि 31 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 
 
बस्ती में 29 नए मामले : बस्ती में शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित 29 नए व्यक्ति मिले हैं इसे मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 518 तक हो गई है। इनमें से 361 व्यक्ति ठीक होकर अपने-अपने घरों को चले गए हैं, जबकि 17 व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, 140 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती तथा रुधौली में चल रहा है।
 
सोनभद्र में मिले 48 संक्रमित : सोनभद्र में 10 पुलिसकर्मी तथा नगर पंचायत के 7 कर्मचारियों समेत 48 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 276 हो गई है। आज प्राप्त रिपोर्ट में दुद्धी कोतवाली में तैनात 9 पुलिसकर्मी व पिपरी कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। नगर पंचायत रेणुकूट के 6 कर्मचारी तथा नगर पंचायत पिपरी का एक कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 
 
गोंडा में 2 की मौत : गोंडा में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ तक पहुंच गई है। जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि जिले में 237 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 59 रह गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR

CBI ने JPSC भर्ती घोटाले में 12 साल बाद 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

अगला लेख