Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहत भरी खबर, फाइजर की गोली पैक्सलोविड को अमेरिका में मंजूरी, मौत का खतरा 88% तक हुआ कम

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहत भरी खबर, फाइजर की गोली पैक्सलोविड को अमेरिका में मंजूरी, मौत का खतरा 88% तक हुआ कम
, गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (08:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के दवा नियंत्रक US FDA ने बुधवार को फाइजर की गोली पैक्सलोविड को मंजूरी दे दी है। अब 12 साल या उससे ऊपर उच्च जोखिम वाले लोगों के कोविड इलाज के दौरान पैक्सलोविड टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
 
इस गोली को कोविड महामारी से जंग में एक बड़ा हथियार माना जा रहा है। अमेरिका ने दावा किया है कि यह टैबलेट कोरोना से जूझ रहे लोगों में मौत के कम खतरे को कम करेगी।

एफडीए वैज्ञानिक पैट्रिजिया कैवाजोनी ने कहा, दुनिया के कई देशों में कोविड का स्वरूप बन चुके कोरोना वायरस के उपचार के लिए एक टैबलेट सफलतापूर्वक तैयार कर ली गई है। कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ये ऐतिहासिक कदम
 
फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष अल्बर्ट बोरूला ने बताया कि अस्पताल में कोरोना का इलाज कर रहे 2,200 लोगों इस टैबलेट का परीक्षण करने पर इसमें अप्रत्याशित परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस टैबलेट से मौत के जोखिम को 88 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
 
अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि टैबलेट के काम करने का तरीका ऐंटिबॉडीज या वैक्सीन के तरीके से थोड़ा अलग होता है, इसलिए ये टैबलेट ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना के किसी भी वैरिएंट के खिलाफ कारगर होगा। हालांकि ओमिक्रॉन मरीजों पर इसका परीक्षण नहीं किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश चुनाव: मोदी-योगी के बारे में क्या कह रही हैं बनारस की औरतें