Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका के 57 सांसदों का Covid 19 संबंधी और सहायता देने का बाइडन से अनुरोध

हमें फॉलो करें अमेरिका के 57 सांसदों का Covid 19 संबंधी और सहायता देने का बाइडन से अनुरोध
, गुरुवार, 13 मई 2021 (10:07 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के 57 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखकर भारत को दी जाने वाली कोविड-19 सहायता बढ़ाने का अनुरोध किया है। बाइडन को बुधवार को भेजे पत्र में सांसदों ने लिखा है कि संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के कारण भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र पर भार बहुत अधिक बढ़ गया है। वायरस को खत्म करने के लिए हमें अपनी ओर से प्रयास करने चाहिए।

 
कांग्रेशनल इंडिया कॉकस में अध्यक्ष ब्रेड शेरमन ने कहा कि भारत में कोविड-19 की दूसरी भयावह लहर को लेकर हमें बहुत अधिक चिंता है। भारत वैश्विक महामारी कोविड-19 का केंद्र बन गया है। आज का दिन भारत के लिए बहुत कष्टदायी रहा है, वहां 4,205 लोगों की मौत हो गई और इन्हें मिलाकर अब तक 2,50,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।

 
पत्र में शेरमन ने कहा कि भारत में कोविड-19 का हालिया प्रकोप एक मानवीय संकट है जिसमें हमें सहायता देने की जरूरत है। जब तक भारत में कोविड कहर बरपाता रहेगा, तब तक वायरस के नए स्वरूपों की उत्पत्ति का जोखिम भी बना रहेगा, जो टीकाकरण करवा चुके अमेरिकी लोगों के लिए भी एक गंभीर खतरा हो सकता है।

webdunia


भारत को अतिरिक्त चिकित्सा उपकरणों, आपूर्तियों और अन्य आवश्यक संसाधनों की आवश्यकता है। इसके साथ ही पत्र में प्रशासन से अनुरोध किया गया कि भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्र, क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर आदि भेजे जाएं। पत्र में कहा गया कि भारत में सभी का टीकाकरण हो, यह अमेरिका के हित में है, अत: भारत को टीके उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेनवर में हवा में 2 विमानों की भिड़ंत, कोई हताहत नहीं