Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर प्रदेश में Corona से 303 और मरीजों की मौत, 30317 नए मामले आए सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश में Corona से 303 और मरीजों की मौत, 30317 नए मामले आए सामने
, शनिवार, 1 मई 2021 (20:23 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 303 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 30317 नए मामले सामने आए।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 303 और मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर में पिछले दिनों की अपेक्षा कमी आई है और पिछले 24 घंटे में जितने नए मरीज मिले हैं, उससे अधिक उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
ALSO READ: CoronaVirus : घर से निकलें तो ये बातें ध्यान में रखें
प्रसाद ने कहा, पिछले 24 घंटे में 30317 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 38826 है अर्थात जितने और लोग संक्रमित हुए हैं उससे लगभग साढ़े आठ हजार अधिक लोग आज स्वस्थ हुए हैं।
ALSO READ: Coronavirus से निपटने के लिए कितना तैयार है आपका घर, जानिए 8 जरूरी बातें
उन्होंने बताया कि अब तक 9,67,797 व्‍यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। अपर मुख्‍य सचिव के मुताबिक, इस समय राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 3,01,833 रह गई है, जिनमें 2,47,257 पृथकवास में अपना उपचार करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2.66 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक 4.10 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi : ऑक्सीजन की कमी के कारण बत्रा अस्पताल में डॉक्टर समेत 12 कोरोना मरीजों की मौत