उत्तर प्रदेश में 34636 ने दी Corona को मात, 296 लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 9 मई 2021 (20:06 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के चलते संक्रमण के नए मामलों में नरमी आई है जबकि बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या 300 के आसपास बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 23 हजार 333 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जबकि 34 हजार 636 जानलेवा बीमारी से उबरने में सफल हुए हैं। इस अवधि में 296 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में फिलहाल दो लाख 33 हजार 981 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में दो लाख 29 हजार 186 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक चार करोड़ 29 लाख 53 हजार 900 कोरोना टेस्टों को अंजाम दिया जा चुका है जिनमें डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं हालांकि इनमें सवा लाख से अधिक स्वस्थ भी हो चुके हैं जबकि 15 हजार 464 की मौत हो चुकी है।
ALSO READ: Coronavirus: स्‍कि‍न में हो रहे ये बदलाव भी हो सकते हैं कोरोना के लक्षण
पिछले करीब एक पखवाड़े में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब गिरावट का दौर जारी है हालांकि मेरठ, सहारनपुर, नोएडा में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। सहारनपुर में संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में सहारनपुर में कोरोना के 1042 नए मामले सामने आए हैं जबकि 885 स्वस्थ भी हुए हैं।
ALSO READ: ...तो नहीं आएगी Coronavirus की तीसरी लहर
मेरठ में 1425 नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1362 रही। मेरठ में फिलहाल 12 हजार 704 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जो लखनऊ में उपचाराधीन 23 हजार 609 मरीजों के बाद दूसरी बड़ी संख्या है।

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 1436 नए मामले सामने आए जबकि 3546 ने कोरोना की जंग जीत ली। इस दौरान लखनऊ और कानपुर में 26-26 मरीजों की मौत हुई। वाराणसी में 909 नए मामले आए और 1773 ठीक भी हुए। कानपुर में 485 और प्रयागराज में 402 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब दस जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस की संख्या एक हजार से कम है जबकि 52 जिलों में सक्रिय मरीजों की तादाद पांच हजार से कम हो चुकी है।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination : कोरोना वैक्सीन से पहले और बाद में बिल्कुल न करें ये 7 काम
दस हजार से अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ लखनऊ और मेरठ में है, वहीं कानपुर में 9075, वाराणसी में 9704, प्रयागराज में 6129, नोएडा में 8265,गोरखपुर में 7912, गाजियाबाद में 5782, बरेली में 6387, मुरादाबाद में 8068, झांसी में 6445, सहारनपुर में 7615, मुजफ्फरनगर में 5410 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

Tahawwur Rana : तहव्वुर राणा को मिलेगी उसके हर गुनाह की सजा, बनी 5 वकीलों की टीम, जनरल तुषार मेहता अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद

अगला लेख