उत्तर प्रदेश में 34636 ने दी Corona को मात, 296 लोगों की मौत

Webdunia
रविवार, 9 मई 2021 (20:06 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के चलते संक्रमण के नए मामलों में नरमी आई है जबकि बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या 300 के आसपास बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 23 हजार 333 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जबकि 34 हजार 636 जानलेवा बीमारी से उबरने में सफल हुए हैं। इस अवधि में 296 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में फिलहाल दो लाख 33 हजार 981 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में दो लाख 29 हजार 186 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक चार करोड़ 29 लाख 53 हजार 900 कोरोना टेस्टों को अंजाम दिया जा चुका है जिनमें डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं हालांकि इनमें सवा लाख से अधिक स्वस्थ भी हो चुके हैं जबकि 15 हजार 464 की मौत हो चुकी है।
ALSO READ: Coronavirus: स्‍कि‍न में हो रहे ये बदलाव भी हो सकते हैं कोरोना के लक्षण
पिछले करीब एक पखवाड़े में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब गिरावट का दौर जारी है हालांकि मेरठ, सहारनपुर, नोएडा में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। सहारनपुर में संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में सहारनपुर में कोरोना के 1042 नए मामले सामने आए हैं जबकि 885 स्वस्थ भी हुए हैं।
ALSO READ: ...तो नहीं आएगी Coronavirus की तीसरी लहर
मेरठ में 1425 नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1362 रही। मेरठ में फिलहाल 12 हजार 704 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जो लखनऊ में उपचाराधीन 23 हजार 609 मरीजों के बाद दूसरी बड़ी संख्या है।

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 1436 नए मामले सामने आए जबकि 3546 ने कोरोना की जंग जीत ली। इस दौरान लखनऊ और कानपुर में 26-26 मरीजों की मौत हुई। वाराणसी में 909 नए मामले आए और 1773 ठीक भी हुए। कानपुर में 485 और प्रयागराज में 402 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब दस जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस की संख्या एक हजार से कम है जबकि 52 जिलों में सक्रिय मरीजों की तादाद पांच हजार से कम हो चुकी है।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination : कोरोना वैक्सीन से पहले और बाद में बिल्कुल न करें ये 7 काम
दस हजार से अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ लखनऊ और मेरठ में है, वहीं कानपुर में 9075, वाराणसी में 9704, प्रयागराज में 6129, नोएडा में 8265,गोरखपुर में 7912, गाजियाबाद में 5782, बरेली में 6387, मुरादाबाद में 8068, झांसी में 6445, सहारनपुर में 7615, मुजफ्फरनगर में 5410 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख