Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : उत्तराखंड में 3.68 प्रतिशत तक पहुंची पॉजिटिविटी दर

हमें फॉलो करें COVID-19 : उत्तराखंड में 3.68 प्रतिशत तक पहुंची पॉजिटिविटी दर

निष्ठा पांडे

, रविवार, 18 अप्रैल 2021 (00:11 IST)
देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड राज्‍य में 37 कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मरीजों की मौत हुई, जबकि संक्रमण के 2757 नए मामले सामने आए।नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिविटी रेट 3.68 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

शनिवार को महज 802 मरीज ही ठीक होकर घर लौट पाए हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 15,386 पहुंच गई है। संक्रमण की अभूतपूर्व लहर को देखते हुए सरकार ने जांच भी तेज कर दी है।शनिवार को 39,923 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

इसमें देहरादून से 8375 और हरिद्वार से 20,834 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। हालांकि अब भी 27,632 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है, जो राज्य के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है।शनिवार को राज्य में कुल 37 कोविड मरीजों की मौत हुई है। जिसमें 16 अकेले हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई हैं।
ALSO READ: 100 दिन तक रह सकती है Coronavirus की दूसरी लहर
आज स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अल्मोड़ा 51, बागेश्वर 15, चमोली 28, चम्पावत 44, देहरादून 1179, हरिद्वार 617, नैनीताल 248, पौड़ी 155, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 79, रुद्रप्रयाग 79, टिहरी 50, यूएसनगर 265 और उत्तरकाशी में 14 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के चलते राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2757 तक पहुंच गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनावों के बीच पश्चिम बंगाल में Corona विस्फोट, सामने आए 7713 नए मामले