मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने देश में विकसित स्पुतनिक वी टीके की खुराक इस साल की शुरुआत में ली थी। रूस में कोरोनावायरस के मामलों और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच राष्ट्रपति ने टीका लेने के बारे में खुलासा किया और लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में उम्मीद जताई कि टीकाकरण अभियान से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से बचने में मदद मिल सकती है। रूस में बुधवार को कोरोनावायरस के 21,042 मामले सामने आए और 669 लोगों की मौत हो गई।(भाषा)