Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी सरकार ने UP में समाप्त किया लॉकडाउन, पहले की तरह खुलेंगे बाजार

हमें फॉलो करें योगी सरकार ने UP में समाप्त किया लॉकडाउन, पहले की तरह खुलेंगे बाजार

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (17:35 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के चलते जहां सप्ताह में शनिवार व रविवार प्रदेश सरकार की तरफ से लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ दिन पूर्व ही उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने शनिवार को बाजार खोलने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद उत्तरप्रदेश में बाजार सप्ताह में 6 दिन खुल रही थी, लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए रविवार के लॉकडाउन को भी समाप्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में अब साप्ताहिक बंदी छोड़ अन्य सभी दिन बाजार खुलेंगे।
ALSO READ: भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा Coronavirus टेस्ट
बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में अनलॉक 4 (Unlock 4) चलते दो दिन के लॉकडाउन को ख़त्म किया गया था और इसी के क्रम में मंगलवार को प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार की साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया।
ALSO READ: भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा Coronavirus टेस्ट
निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में पूर्व की भांति ही प्रदेश में साप्ताहिक बंदी होगी। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए है और कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PUBG की भारत में हो सकती वापसी, चीनी कंपनी Tencent Games से तोड़ा नाता