Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona लेकर Whatsapp का नया ऐलान, जान सकेंगे Message की सचाई

हमें फॉलो करें Corona लेकर Whatsapp का नया ऐलान, जान सकेंगे Message की सचाई
, मंगलवार, 24 मार्च 2020 (16:46 IST)
WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए लगातार नए फीचर्स लांच करता रहता है। अब WhatsApp गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत एक और नया अपडेट 2.20.94 वर्जन इंट्रड्‍यूज किया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर तरह-तरह मैसेज भी चल रहे हैं। इनमें तरह-तरह की अफवाहें भी फैलती हैं। ऐसे में यह फीचर्स व्हाट्‍सएप का एक बड़ा कदम माना जा सकता है।
 
WABetaInfo के अनुसार के यह फीचर WhatsApp के लिए है। Search Messages on the Web नाम के इस फीचर से आप मैसेज की सचाई का पता लगा सकेंगे कि वह फेक तो नहीं है। वेब पर सर्च मैसेज फीचर के तहत यूजर भेजे गए मैसेज को सीधे WhatsApp से Google पर सर्च कर सकेंगे।
 
ये चेक कर सकेंगे की भेजा गया मैसेज फेक तो नही। सर्च का यह बटन सिर्फ Frequently Forwaded Message के सामने दिखाई देगा। WABetaInfo ने फीचर कैसे काम करेगा, इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।  स्क्रीनशॉट देखें तो इसमें फॉरवर्ड किए गए मैसेज के सामने सर्च का ऑइकॉन बना दिखाई दे रहा है।
webdunia
इस ऑइकॉन पर टैप करते ही एक मैसेज पॉपअप होगा, जिसमें लिखा है, ‘क्या आप इसे वेब पर सर्च करना चाहते हैं? ये आपके मैसेज को गूगल पर अपलोड कर देगा और आप इसकी सचाई को जान सकेंगे। इस फीचर को पहले Android यूजर्स के लिए लाया जाएगा। बाद में इसे iOS के लिए भी जारी किया जा सकता है।

हाल ही में Whatsapp पर एक चैटबॉट शुरू किया है। इस चैटबॉट के जरिए लोग कोरोना वायरस के बारे में सही जानकारी और सलाह पा सकते हैं।
 
इस चैटबॉट को 'मायगव कोरोना हेल्पडेक्स' नाम दिया गया है और +91 9013151515 नंबर पर Whatsapp संदेश भेजकर इससे जुड़ा जा सकता है। यहां कोरोना वायरस के बारे में सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल को लेकर अनिश्चितता : बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ कांफ्रेंस काल स्थगित किया