Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दंगों के बाद दिल्ली सरकार अलर्ट, घृणा संदेशों की शिकायत के लिए जारी करेगी Whatsapp नंबर

हमें फॉलो करें दंगों के बाद दिल्ली सरकार अलर्ट, घृणा संदेशों की शिकायत के लिए जारी करेगी Whatsapp नंबर

भाषा

, शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (11:59 IST)
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मद्देनजर दिल्ली सरकार व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिस पर लोग इस ऐप के जरिए फैलाए जा रहे घृणा संदेशों की शिकायत कर पाएंगे।
 
सरकार लोगों से इस तरह के किसी भी संदेश को आगे नहीं भेजने की अपील करेगी क्योंकि ऐसी किसी भी सामग्री को फॉरवर्ड कर समुदायों के बीच में दुश्मनी पैदा करना एक अपराध है। इस कदम का मकसद सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर लगाम लगाना है।
 
सूत्रों के अनुसार, अगर किसी को भी इस तरह की कोई सामग्री प्राप्त होती है, वह तुरंत इसकी शिकायत दिल्ली सरकार को कर सकता है और संदेश भेजने वाले व्यक्ति का नाम और नंबर बता सकता है। सरकार इस संबंध में व्हाट्सऐप नंबर जारी करने पर विचार कर रही है जिसपर ये शिकायतें की जा सकें।
 
एक अधिकारी सभी शिकायतों को देखेगा और वाजिब शिकायतों को जरूरी कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंकित शर्मा की हत्या के मामले में ताहिर हुसैन फरार, पुलिस को सरगर्मी से तलाश