नई दिल्ली। दिल्ली में 4 दिन तक हुई हिंसा के बाद अब शांति नजर आ रही है। पुलिस ने अब दंगाइयों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। अब तक 123 FIR दर्ज कर 630 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बहरहाल IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपी ताहिर हुसैन अभी भी फरार है।
पुलिस ताहिर हुसैन की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। बहरहाल ताहिर फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर नजर आ रहा है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच के साथ ही फॉरेंसिक विभाग की टीम भी उसके घर पहुंची थी।
अंकित शर्मा के परिजनों के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने और आप पार्षद के घर से दंगा फैलाने के सामान जैसे पेट्रोल बम,पत्थर मिलने के बाद अब कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस ने पार्षद ताहिर हुसैन के घर और फैक्टरी को सील कर दिया है।
आम आदमी पार्टी ने भी ताहिर से पल्ला झाड़ते हुए उसे पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने साफ कहा है कि जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अगर इसमें उनके मंत्रिमंडल या पार्टी का कोई भी व्यक्ति शामिल हो तो उसे डबल सजा मिलनी चाहिए।