Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

12 साल से बड़े बच्चों के लिए मास्क जरूरी, WHO ने जारी की नई गाइडलाइंस

हमें फॉलो करें 12 साल से बड़े बच्चों के लिए मास्क जरूरी, WHO  ने जारी की नई गाइडलाइंस
, रविवार, 23 अगस्त 2020 (08:45 IST)
ज्यूरिख। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस महामारी में 12 साल से अधिक आयु के बच्चों के मास्क पहनने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। नए नियमों के अनुसार, 12 साल से बड़े बच्चों को व्यस्कों की तरह मास्क जरूर पहनना चाहिए।

शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि बच्चे वायरस को कितना फैलाते हैं यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इसके सबूत हैं कि किशोर आयु के बच्चे व्यस्कों की तरह वायरस फैलाते हैं।

5 साल से छोटे बच्चे नहीं पहने मास्क : WHO गाइडलाइंस के अनुसार, 5 साल और उससे कम आयु के बच्चों को मास्क नहीं पहनना चाहिए। वहीं, 6 से 11 साल की आयु के बच्चों के लिए सलाह दी गई है कि परिजन उनको मास्क पहनाने और उतारने में मदद करें और उन जगहों के हालात के हिसाब से उनका ध्यान रखें।


60 साल से कम आयु के लोग पहने कपड़े का मास्क : WHO का कहना है कि 60 वर्ष से कम आयु के लोगों को कपड़े का मास्क पहनना चाहिए। इससे अधिक आयु के लोगों और बीमारियों से ग्रस्त लोगों को मेडिकल मास्क पहनना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना संक्रमित