Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WHO की चेतावनी, खत्म नहीं होगा कोरोना

हमें फॉलो करें WHO की चेतावनी, खत्म नहीं होगा कोरोना
, बुधवार, 19 जनवरी 2022 (07:37 IST)
दावोस। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि लोग यह नहीं सोचे कि कोविड-19 महामारी एक स्थानिक बीमारी होने की राह पर है इसलिए इसका खतरा कम हो जाएगा।

WHO के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रियान ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वर्चुअल सेशन में कहा कि लोग पेनडेमिक बनाम एनडेमिक की बात कर रहे हैं। जबकि मलेरिया और एड्स जैसी स्थानिक बीमारियों ने हजारों लोगों की जान ले ली।
 
रियान ने कहा कि स्थानिक बीमारी का मतलब है कि यह अब हमेशा हमारे साथ रहेगी। कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है लेकिन यह अन्य वेरिएंट्स की तुलना में कम घातक है।
 
दुनिया में इस बात पर बहस होने लगी है कि कोरोना महामारी अब स्थानिक बीमारी की राह पर आगे बढ़ रही है। लेकिन क्या इससे इस वायरस का खतरा कम हो जाएगा? माइकल रियान ने कहा कि इस बीमारी के मामलों में कमी लाने के लिए हमें अधिक से अधिक वैक्सीनेशन की जरुरत है ताकि किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो। मेरे नजरिये से यह इमरजेंसी या महामारी का अंत है।
 
उन्होंने कहा कि 2022 में कोरोना से होने वाली मौतों और अस्पताल में मरीजों की भर्ती से जुड़े मामले कम देखने को मिलेंगे। क्योंकि कोरोना वैक्सीनेशन से महामारी से निपटने में मदद मिलेगी। लेकिन उन्होंने कहा कि इस साल यह वायरस खत्म नहीं होने वाला है। शायद यह वायरस कभी खत्म नहीं होगा।

इस बीच WHO के भारत में प्रतिनिधि रॉड्रिको एच. ऑफ्रिन ने कहा कि भारत जैसे देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए फुल लॉकडाउन लगाने और ट्रैवल बैन करने जैसे कदम नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए रिस्क के हिसाब से बैन लगाने की स्ट्रैटजी बनानी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई डॉकयार्ड में INS रणवीर में विस्फोट, नौसेना के 3 कर्मियों की मौत, 11 घायल