Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना संक्रमित बेटे को लेकर ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंची महिला, वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना संक्रमित बेटे को लेकर ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंची महिला, वायरल हुआ वीडियो
, शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (09:58 IST)
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र में एक महिला कोरोनावायरस से संक्रमित अपने बेटे को लेकर एक ऑक्सीजन संयंत्र पर ही पहुंच गई लेकिन जिला प्रशासन के लोगों ने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए उसे ऑक्सीजन देने से इंकार कर दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और महिला के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को भरवाकर कर उसे वापस भेजा। महिला ने ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंचकर हंगामा किया और कहा कि अगर उसके बेटे को कुछ हो गया तो वह वहीं धरने पर बैठ जाएगी।

webdunia
 
वीडियो में दिख रहा है कि महिला का बेटा ऑक्सीजन के लिए तड़प रहा है और वह उसकी छाती पर मालिश करते हुए रोती-बिलखती नजर आ रही है। जारचा के थानाध्यक्ष पाल ने बताया कि महिला ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की जिद कर रही थी। महिला के बेटे की हालत को देखते हुए गैस भरवा दी गई। वह अपने बेटे को लेकर घर चली गई है और उसका घर पर ही इलाज हो रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Brazil: Corona से 4 लाख से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर