Festival Posters

पलायन का दर्द : इंदौर से 900 किमी पैदल चलकर 3 साल की बच्ची के साथ अमेठी पहुंची महिला

अवनीश कुमार
सोमवार, 11 मई 2020 (11:14 IST)
लखनऊ। कोरोना (Corona) महामारी के चलते सैकड़ों ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें मजदूर पैदल ही अपने घर जाने को मजबूर है। ऐसी ही एक घटना उत्तरप्रदेश के अमेठी से सामने आई है। एक महिला के पास खाने-पीने की दिक्कतें होने लगीं तो महिला को अपना घर याद आया।
 
साथ रहने वाले भाई के साथ महिला अपनी 3 साल की बेटी को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर से उत्तरप्रदेश के अमेठी के लिए पैदल ही निकल पड़ी। 
 
कहते हैं अगर कुछ करने के लिए ठान लिया जाए तो वह पूरा होकर रहता है और ऐसा ही इस महिला ने भी कर दिखाया। वक्त जरूर लगा अमेठी पहुंचने में लेकिन महिला अपनी बेटी व भाई के साथ उत्तरप्रदेश की अमेठी पहुंच गई। 
 
जब इसकी जानकारी अमेठी के जिलाधकारी अरुण कुमार को ही तो उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को महिला और उसकी बेटी के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया।
 
अमेठी के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर महिला और उसकी बेटी की जांच हुई। इसके बाद प्रशासन ने राशन किट, फल, मास्क और सेनिटाइजर आदि उपलब्ध कराते हुए मां-बेटी व महिला के भाई को होम क्वारंटाइन कर दिया गया।
 
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र निवासी अम्तुल निशा अपनी 3 साल की बच्ची और उनका परिवार इंदौर में रहता था। लॉकडाउन के बाद अन्य लोगों की भांति वह भी फंस गए। काम बंद हो गईं। काम के अभाव में कुछ समय तक ये लोग जैसे-तैसे गुजर बसर करते रहे। जब नहीं रहा गया तब इन लोगों ने इंदौर से अमेठी लगभग 900 किलोमीटर की यात्रा पैदल करने की ठानी।
 
5 अप्रैल को अपने भाई और 3 वर्ष की छोटी बच्ची के साथ सामान लेकर इंदौर से पैदल निकल पड़े और रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के अमेठी अपने घर पहुंच गए। लेकिन जब इसकी जानकारी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को देते हुए कहा कि परिवार की सुविधाओं का खयाल रखा जाए और राशन का इंतजाम कराया जाए।
 
इसके बाद प्रशासन ने मां और बेटी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें राशन आदि जरूरी सामान उपलब्ध कराया और महिला को बच्ची व भाई के साथ होम क्वारंटाइन किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि सांसद महोदया के निर्देशन मे इंदौर से अमेठी 900 किलोमीटर अपनी 3 वर्ष की बेटी के साथ पैदल चलकर पहुंची अम्तुल निशा पुत्री जुम्मनअली खां निवासी ग्राम बड़ौली का जगदीशपुर में मेडिकल परीक्षण व मास्क, सेनिटाइजर, राशन किट, फल आदि उपलब्ध कराते हुए होम क्वारंटाइन कराया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

karnataka : कांग्रेस में फिर उठापटक, क्या खतरे में CM सिद्धारमैया की कुर्सी, शिवकुमार खेमे के 10 विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा

1000 करोड़ के साइबर फ्रॉड का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे चलाया ऑपरेशन 'साइबर हॉक', 700 से ज्यादा स्कैमर गिरफ्त में

नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा की अर्थी को CM डॉ. मोहन यादव ने दिया कांधा, परिजन को 1 करोड़ देने और भाई को SI बनाने का ऐलान

FSSAI का बड़ा आदेश- ‘ORS’ नाम से बिक रहे फर्जी इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स तुरंत हटाने के निर्देश

ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना

अगला लेख