Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी आदित्यनाथ बोले, कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का तेजी से पता लगाया जाए

हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ बोले, कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का तेजी से पता लगाया जाए
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (16:29 IST)
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ, कानपुर नगर तथा प्रयागराज में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में इस कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए यह कार्रवाई सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित की जाए।
गौरतलब है किप्रदेश के इन्हीं 3 जिलों से कोविड-19 के सर्वाधिक रोगी सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 6,743 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी और इनमें लखनऊ में 887, कानपुर नगर में 431 और प्रयागराज में 306 मामले हैं।
 
एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है और इसी उद्देश्य के साथ रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति के काफिले पर हमला, 10 लोगों की मौत, 15 घायल