Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिमाचल में कोरोनावायरस सामुदायिक प्रसार के चरण में पहुंचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus
, बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (15:36 IST)
शिमला। हिमाचलप्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोनावायरस का सामुदायिक फैलाव हुआ है। शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेखा चोपड़ा ने एक बयान में बताया कि कोविड-19 के हाल के आंकड़ों से स्थापित हुआ है कि वायरस का सामुदायिक स्तर पर फैलाव हुआ है।
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। मरीजों के न ही संपर्कों का पता चला रहा है और न ही उन्होंने कोई यात्रा की है जिससे साबित होता है कि सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैला है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मंगलवार तक कोरोनावायरस के 7,832 मामले हैं। प्रदेश की आबादी करीब 70 लाख है।
 
उन्होंने कहा कि इसलिए डॉक्टरों की आशा कार्यकर्ताओं के साथ मासिक बैठक 7 सितंबर को शिमला में खुले आसमान के नीचे की गई थी, क्योंकि खुली हवा और धूप वायरस के फैलाव को कम करते हैं। उन्होंने बताया कि शिमला जिले के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वास्थ्य महकमे की नियमित बैठकें एवं कार्यशालाएं खुले में आयोजित करने का अभियान शुरू किया है और 7 सितंबर की बैठक इस मुहिम का हिस्सा थी।
 
चोपड़ा ने कहा कि जहां भी मुमकिन हो, बैठकें एवं कार्यक्रम खुले में किए जाने चाहिए।  प्रदेश में संक्रमण के कारण अब तक 59 मरीजों की मौत हो चुकी है। विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुन जिंदल ने बताया कि राज्य में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 2,316 हो गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mumbai is POK ट्रेंड में, ट्‍विटर पर भी चल रहा है बवाल...