पीसीबी ने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाई

बोनस की भी पेशकश

Webdunia
शनिवार, 27 मार्च 2010 (17:05 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज में 30 अप्रैल से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप खिताब बरकरार रखने के मद्देनजर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी मैच फीस बढ़ा दी है और साथ ही उन्हें बोनस देने की भी पेशकश की है।

खिलाड़ियों को मिले नए केंद्रीय अनुबंध के अनुसार बोर्ड ने 20 ओवर के प्रारूप के सभी तीन वर्गों में खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ा दी है।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड ने टेस्ट और वनडे के लिए मैच फीस नहीं बढ़ाई है, यह पिछले साल की तरह उतनी ही रहेगी।

टी-20 मैचों में ‘ए’ वर्ग की मैच फीस 150,000 रुपए से 250,000 रुपए तक, ‘बी’ वर्ग में 100,000 रुपए से 200,000 रुपए और ‘सी’ वर्ग में 75,000 रुपए से 150,000 रुपए तक कर दी गई है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या