मुंबई ने चैम्पियन चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा

Webdunia
बुधवार, 4 अप्रैल 2012 (23:57 IST)
PTI
अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ओपनर रिचर्ड लेवी (50) के विस्फोटक अर्द्धशतक से मुंबई इंडियंस ने गत दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल-5 के उद्घाटन मैच में 19 गेंद शेष रहते आठ विकेट से रौंदकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की।

कई दिग्गज सितारों से सजी इन दोनों हाई प्रोफाइल टीमों के बीच विस्फोटक मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन यह मैच एकतरफा रहा। नए कप्तान हरभजन सिंह की नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को 19.5 ओवर में 112 रन के सामान्य स्कोर पर निपटाने के बाद 16.5 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

मुंबई इंडियंस के दक्षिण अफ्रीकी ओपनर लेवी ने मात्र 35 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 69 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेवी को ड्वेन ब्रावो ने डग बोलिंजर के हाथों कैच कराया।

रोहित शर्मा खाता खोले बिना बोलिंजर की गेंद पर विकेटकीपर महेन्द्रसिंह धोनी के हाथों लपके गए लेकिन अंबाती रायुडू (नाबाद 18) और जेम्स फ्रैंकलिन (नाबाद 25) ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की अविजित साझेदारी करते हुए मुंबई को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रायुडू ने बोलिंजर की गेंद पर छक्का मारकर मुंबई को धमाकेदार जीत दिला दी।

इससे पहले दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 19.5 ओवर में मात्र 112 रन के औसत स्कोर पर सिमट गई। क्रिकेटप्रेमियों को आईपीएल उद्‍घाटन मैच में सुपरकिंग्स से काफी उम्मीदें थी लेकिन टीम इन पर खरी नहीं उतर पाई।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम एक वक्त 9.4 ओवर में दो विकेट पर 75 रन बनाकर मजबूत स्थिति की ओर बढती दिख रही थी लेकिन अगले 10.1 ओवर में उसने मात्र 37 रन जोड़कर अपने शेष सभी आठ विकेट गंवा दिए।

आखिरी पांच ओवर में तो मेजबान टीम पूरी तरह पस्त नजर आई। जहां 15वें ओवर तक टीम का स्कोर छह विकेट पर 95 रन था वहीं आगे के पांच ओवर में उसके शेष बल्लेबाज महज 17 रन ही जोड़ सके। मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि इसी सत्र में मुंबई इंडियंस से जुडे लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इतने ही ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

श्रीलंकाई खौफनाक गेंदबाज लसित मलिंगा ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए जबकि दो ओवर में 18 रन लुटाने वाले ऑलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन को एक विकेट मिला। गत वर्ष तीसरे स्थान पर रहे मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार रणनीति का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई पर अचानक नकेल कस दी और मैच अपनी गिरफ्त में ले लिया।
ओझा ने 10वें ओवर में सुरेश रैना (36) को मलिंगा के हाथों कैच करा मुंबई को करारा झटका दिया और इसके बाद मुंबई को कभी उबरने का मौका नहीं मिला। रैना ने 26 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाए।

थोड़ी ही देर बाद ओझा ने ड्वेन ब्रावो (19) को पोलार्ड के हाथों कैच कराया तो चेन्नई की कमर ही टूट गई। इसके बाद केवल सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। रैना, ब्रावो, बद्रीनाथ और ओपनर मुरली विजय (10) के अलावा चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज दहाई तक पहुंचने में नाकाम रहा।

रैना ने मुरली विजय के साथ दूसरे विकेट के लिए 5.1 ओवर में 34 और तीसरे विकेट के लिए चार ओवर में 37 रन की तेज तर्रार साझीदारियां कर टीम को मजबूत आधार दिया था लेकिन उनके आउट होते ही सारी मेहनत पर पानी फिर गया। रैना ओझा को बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश में स्वीपर कवर पर लपके गए।

मैच के दूसरे हाफ में मुंबई इस कदर हावी हो चुका था कि मेजबान टीम कोई बाउंड्री नहीं जड़ सकी। इसका खामियाजा चेन्नई को भुगतना पड़ा और टीम पूरे 20 ओवर खेल भी नहीं सकी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या