रोमांचक मोड़ पर INDvsAUS गाबा टेस्ट मैच, कल तीनों नतीजे संभव

WD Sports Desk
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (16:00 IST)
बोर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारत किसी तरह धागे से लटका हुआ है। लगातार 2 दिन के बल्ले और गेंद से खराब खेल के बाद भारत के लिए लोकेश राहुल और रविंद्र जड़ेजा की 84 और 77 रनों की पारी से जवाबी हमला बोला। बल्कि आकाशदीप और बुमराह ने अंतिम विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी से फोलोऑन भी टाल दिया।

252 रनों पर 9 विकेट खो चुके भारत के लिए किस्मत भी मेहरबान दिखी जब ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 1 ओवर करने के बाद ही मैदान से बाहर चले गए। वह अब ना केवल ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर है बल्कि सीरीज के बाकी मैचों से भी बाहर हो सकते हैं।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अकेला किला लड़ाया। जब गेंद से हरकत नहीं हो रही थी तब भी नीतिश रेड्डी,  रविंद्र जड़ेजा सिराज को ाउट किया। कप्तान रोहित शर्मा का भी विकेट उन्होंने ही लिया।

लेकिन मैच के अंत में आकर वह नहीं हुआ जो वह चाहते थे। गाबा का किला फतह करने के लिए भारत को फोलोऑन खिलाना जरूरी था क्योंकि कल अंतिम दिन है क्योंकि बारिश ने लगातार इस टेस्ट में खेल का समय बर्बाद किया है। कल के रोमांचक दिन में तीनों नतीजे सामने दिख सकते हैं।

1) मैच होगा ड्रॉ

सबसे ज्यादा संभावना यह मैच ड्रॉ होने की लग रही है। गाबा में अब सिर्फ 1 दिन का खेल शेष है जिसमें सिर्फ पहले भाग में ही बारिश नहीं है। भोजनकाल के बाद लगातार बारिश की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया खुद को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम 300 रनों तक पहुंचना चाहेगा जिसमें 1 सत्र की बल्लेबाजी जाया होगी। भारत को 2 सत्रों में 300 रन बनाने पड़ेंगे लेकिन बारिश अगर मेहरबान हुई तो भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मैच ड्रॉ हो जाएगा।

2) ऑस्ट्रेलिया की जीत

अगर मैच ड्रॉ नहीं होता है तो सबसे ज्यादा संभावना अभी भी ऑस्ट्रेलिया की जीत की ही है। ऑस्ट्रेलिया अगर 100 रन बनाकर 300 के आस पास का लक्ष्य भारत को देता है तो अंतिम दिन की पिच का फायदा उठा कर मेजबान मेहमान को 2 सत्रों में समेटने की कोशिश कर सकता है।

अगर मौसम साफ रहता है तो ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने का मौका मिलेगा। हालांकि उनके पास एक गेंदबाज कम है लेकिन अब पिच पर दरारें पड़ने लग गई है। इसका फायदा नेथन लॉयन को मिल सकता है। इस सीरीज में 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 सत्रों में समेटा है।

3) भारत की जीत

संभावना कम ही सही लेकिन भारत की जीत की संभावना भी बनी हुई है। अगर ऑस्ट्रेलिया कम समय और बारिश के चलते 250 रन या फिर इसके कुछ ऊपर का लक्ष्य देता है तो हो सकता है यह दांव भारत के पक्ष में चला जाए।

भारत के लिए अगर जरूरी रन रेट 4 की रही तो दो सत्रों में भारत इस लक्ष्य को पार कर सकता है क्योंकि। आज भी 1 सत्र में भारत ने 110 रन बनाए हैं। गुलाबी गेंद टेस्ट में जहां भारत के विकेट लगातार गिरते रहे वहां भी भारत ने 129 रन बनाए थे। इसका मतलब इस बार भी गाबा का घमंड तोड़ना मुश्किल है नामुमकिन नहीं।

<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश

हॉकी इंडिया ने राउरकेला और रांची में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश देने की घोषणा की

मंधाना ODI और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों रैंकिंग में टॉप 3 में पहुंची

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

लोकेश राहुल और सर रविंद्र जड़ेजा ने किया ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त जवाबी हमला

अगला लेख