एशिया कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दिया टीम इंडिया को जीत का मंत्र

अतुल शर्मा
गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (16:58 IST)
दुबई में होने जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को एक संदेश देते हुए कहा है कि मैं ये भलीभांति जानता हूं कि इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी अभी तक इस सदमे से उभर नहीं पाए हैं कि हमारी एक छोटी सी गलती ने हमें सवालों की उस गहरी खाई में धकेल दिया, जिससे निकल पाना आसान नहीं होगा, लेकिन अब हमें सबकुछ भुलाकर एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना होगा।
 
 
रोहित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से टीम के सभी खिलाड़ियों में जोश भरने की कोशिश की है, जिसमें रोहित नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। ये वीडियो उन्होंने टीम इंडिया को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के ठीक बाद पोस्ट किया था। वीडियो को अपलोड करते हुए रोहित ने लिखा, किट उठाओ, बैट उठाओ और अगले मिशन एशिया कप पर अपना ध्यान लगाओ।
 
एशिया कप की रूपरेखा : हम सभी जानते हैं कि एशिया कप में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली नहीं, बल्कि रोहित शर्मा संभालेंगे। इस टूर्नामेंट में भारत के नियमित कप्तान को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है। कोहली लंबे समय से कोई ना कोई टूर्नामेंट खेल ही रहे हैं और तीन महीने के इंग्लैंड दोरे के बाद भारत लौटेंगे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया है। इंग्लैंड में कोहली की पीठ का दर्द एक बार फिर उभर गया था तो चयनकर्ताओं ने इसे देखते हुए भी कोहली को आराम दिया है। 
 
रो‍हित शर्मा की वापसी : रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलकर वापस लौट आए थे, क्योंकि उनको टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। तब से रोहित आराम कर रहे थे और इस बात को ध्यान में रखकर चयनकर्ताओं ने रोहित को एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में चुना और खेलने का मौका दिया है।
 
एशिया कप का कार्यक्रम ग्रुप चरण में होगा, जिसमें दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिन्हें A और B नाम दिया गया है। ग्रुप (A) में तीन टीमें और ग्रुप (B) में तीन टीमें हैं। 
 
ग्रुप A की टीम 1. भारत 2. पाकिस्तान 3. हांगकांग
 
ग्रुप B की टीम 1. श्रीलंका 2. अफगानिस्तान 3. बांग्लादेश
 
ग्रुप मैच 15 सितंबर से 20 सितंबर तक खेले जाएंगे, जिसके बाद 21 सितंबर से 26 सितंबर तक सुपर फोर और फिर 28 सितंबर को निर्णायक मुकाबला खेला जाएंगा। सभी मैच दुबई के इन दोनों मैदानों पर खेले जाएंगे 1. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 2. शेख जायद स्टेडियम, अबूधाबी। सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम 5 बजे शुरु होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख