Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

World Cup के पहले ही मैच में स्टोक्स के कमाल से इंग्लैंड की विस्फोटक जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Cup के पहले ही मैच में स्टोक्स के कमाल से इंग्लैंड की विस्फोटक जीत
, गुरुवार, 30 मई 2019 (23:12 IST)
लंदन। बेन स्टोक्स (89 और 12 रन पर दो विकेट)) के कमाल के हरफनमौला प्रदर्शन और कप्तान इयोन मोर्गन (57), ओपनर जेसन रॉय (54) तथा जो रूट (51) के शानदार अर्धशतकों से विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में गुरुवार को 104 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।
 
इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 311 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दक्षिण अफ्रीका को 39.5 ओवर में 207 रन पर निपटा दिया। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को ऐसा झकझोरा कि वह अंत तक नहीं उबर पाई।
 
स्टोक्स ने 40वें ओवर में चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को निपटा दिया। उन्होंने जेपी डुमिनी और आंदिले फेहलुकवायो के कैच लपके और ड्वेन प्रिटोरियस को रन आउट भी किया। स्टोक्स को उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
 
पांचवीं बार विश्वकप की मेजबानी कर रहे और अपने पहले खिताब की तलाश में जुटे इंग्लैंड के लिए उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
webdunia

दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हालांकि ओपनर जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन उसके बाद 4 बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक ठोंककर इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचा दिया।
 
स्टोक्स ने 79 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 89 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कप्तान मोर्गन ने 60 गेंदों पर 57 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। रूट ने 59 गेंदों पर 51 रन में 5 चौके लगाए जबकि रॉय ने 53 गेंदों पर 54 रन में 8 चौके लगाए।     
 
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने आश्चर्यजनक रूप से पहला ओवर लेग स्पिनर इमरान ताहिर को थमा दिया, जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर बेयरस्टो को क्विंटन डी काक के हाथों कैच करा दिया।

रॉय और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने इस शतकीय साझेदारी के बाद चार रन के अंतराल में रॉय और रूट के विकेट गंवा दिए। रॉय को आंदिले फेहलुकवायो और रूट को कैगिसो रबाडा ने आउट किया।
webdunia
मोर्गन ने फिर स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। मोर्गन का विकेट 37वें ओवर में गिरा और उन्हें ताहिर ने ही आउट किया। तेज गेंदबाज़ लुंगी एनगिदी ने जोस बटलर (18) और मोइन अली (3) के विकेट लिए। रबाडा ने क्रिस वोक्स (13) को आउट किया। 
 
इन विकेटों के गिरने के बीच स्टोक्स अपने स्ट्रोक खेलते रहे और 49वें ओवर में उन्होंने टीम का स्कोर 300 पहुंचा दिया, लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर एनगिदी ने स्टोक्स को हाशिम अमला के हाथों कैच करा दिया। स्टोक्स का विकेट 300 के स्कोर पर गिरा।
 
लियाम प्लंकेट ने नाबाद 9 और आर्चर ने नाबाद 7 रन बनाकर इंग्लैंड को 311 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिदी ने 66 रन पर तीन विकेट, ताहिर ने 61 रन पर 2 विकेट, रबाडा ने 66 रन पर दो विकेट और फेहलुकवायो ने 44 रन पर 1 विकेट लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका को आर्चर ने अपनी घातक गेंदबाजी से झकझोर दिया। आर्चर को इंग्लैंड के विश्व कप के प्रारंभिक दल में शामिल नहीं किया गया लेकिन अंतिम टीम में उन्हें जगह मिली और उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया। आर्चर ने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने एडन मारक्रम, कप्तान फाफ डू प्लेसिस और रैसी वान डेर डुसेन के विकेट झटके।
 
दक्षिण अफ्रीका की तरफ ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 74 गेंदों में छह चौकों और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 68 रन बनाए। डुसेन ने 61 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। फेहलुकवायो ने निचले क्रम में 24 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला शुरुआत में चोटिल हो कर पैवेलियन लौटे लेकिन जब बाद में वह लौटे तो 13 रन ही बना पाए।
 
इंग्लैंड की तरफ से आर्चर के 3 और स्टोक्स के 2 विकेट के अलावा लियाम प्लंकेट ने 2 विकेट लिए जबकि स्पिनरों आदिल राशिद और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया