Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उच्च न्यायालय ने 60 वेबसाइटों को क्रिकेट World Cup के ऑडियो प्रसारण से रोका

हमें फॉलो करें उच्च न्यायालय ने 60 वेबसाइटों को क्रिकेट World Cup के ऑडियो प्रसारण से रोका
, सोमवार, 10 जून 2019 (17:44 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 60 वेबसाइटों और कुछ रेडियो स्टेशनों को क्रिकेट विश्व कप 2019 के प्रसारण से रोक दिया है।
 
न्यायमूर्ति जेआर मिधा ने यह निर्देश चैनल 2 ग्रुप कॉर्पोरेशन की याचिका पर दिया जिसमें 30 मई से 14 जुलाई तक आयोजित हो रहे विश्व कप के ऑडियो कवरेज के कॉपीराइट का दावा किया।
 
अदालत ने वेबसाइटों और रेडियो चैनलों, इंटरनेट और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं तथा केंद्र को नोटिस जारी किया है। इन सभी को 4 सितंबर तक अपने जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में अब 4 सितंबर को आगे सुनवाई होगी।
 
अपने हालिया अंतरिम आदेश में न्यायाधीश ने गूगल जैसे सर्च इंजनों तथा एयरटेल और वोडाफोन जैसे इंटरनेट, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को उल्लंघन करने वाली उन वेबसाइटों से लिंक हटाने या इसे बंद करने का निर्देश दिया, जहां क्रिकेट विश्व कप का ऑडियो कवरेज अनधिकृत रूप से लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है।
 
अदालत का कहना था कि इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए याचिकाकर्ता 'चैनल 2 ग्रुप' के हित में एकपक्षीय आदेश जारी करना जरूरी है। याचिकाकर्ता ने विश्व कप 2019 के आयोजक 'आईसीसी बिजनेस कॉर्पोरेशन' के साथ ऑडियो अधिकार समझौता किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आनंद ने वेस्ली सो को हराया, नार्वे में संयुक्त पांचवें स्थान पर