आज मिलेगा नया विश्व चैम्पियन, 1979, 1987 और 1992 जैसी चूक करने से बचेगा इंग्लैंड

Webdunia
रविवार, 14 जुलाई 2019 (08:21 IST)
लंदन। आज रविवार को क्रिकेट को एक नया विश्व चैम्पियन मिलेगा। क्रिकेट का जनक इंग्लैंड और हमेशा 'अंडरडॉग' मानी जाने वाली न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। इयोन मोर्गन की टीम का सफर भी उतार-चढ़ावभरा रहा, लेकिन यह जीत के तेवरों वाली टीम बनकर उभरी वह भी ऐसे समय में जब ब्रिटेन में क्रिकेट का मुफ्त प्रसारण नहीं होता है। इंग्लैंड के क्रिकेटर यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि 1979, 1987 और 1992 जैसी चूक दोबारा न हो पाए। दोपहर 3 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा।
 
जानी बेयरस्टा, जैसन राय, जो रूट, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे सितारों से सजी इंग्लैंड टीम लॉर्ड्स पर प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। पहली बार इंग्लैंड में किसी वनडे टीम ने अपने जबर्दस्त आक्रामक खेल से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीता है।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास केन विलियमसन के रूप में कूल कप्तान है, जो समय-समय पर उनके लिए संकटमोचक भी साबित हुआ है। सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद उसके क्रिकेटर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
 
इंग्लैंड के फेमस फाइव यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि 1979, 1987 और 1992 के बाद अब वे खिताब से नहीं चूकने पाएंं। सबसे पहले 1979 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल खेला। इसके बाद 1987 में ईडन गार्डन पर फाइनल में एलन बॉर्डर की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें हराया। आखिरी बार 1992 में इमरान खान की पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को हराया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख