Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्‍स
, गुरुवार, 6 जून 2019 (22:10 IST)
नॉटिंघम। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज को 15 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 288 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 5, पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। स्टार्क ने वनडे में अपने विकेटों की संख्या 150 कर ली है। मैच के हाईलाइट्‍स...

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज मैच का स्कोरकार्ड  

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया 

50 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 273/9
एशली नर्स 0 और ओशैन थॉमस 15 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का नौवां विकेट गिरा, शेल्डन कॉट्रेल आउट
मिशेल स्टार्क ने शेल्डन कॉट्रेल (1) को बोल्ड किया 
47.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 256/9 

वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा, जेसन होल्डर आउट
मिशेल स्टार्क ने जेसन होल्डर (51) को एडम जम्पा के होथों कैच आउट किया 
46 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 252/8 

वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा, कार्लोस ब्रेथवेट आउट
मिशेल स्टार्क ने कर्लोस ब्रेथवेट (16) को एरोन फिंच के होथों कैच आउट किया 
45.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 252/7 

40 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 221/6
कार्लोस ब्रेथवेट 0 और जेसन होल्डर 37 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा, आंद्रे रसेल आउट
मिशेल र्स्टाक ने आंद्रे रसेल (15) को ग्लैम मैक्सवेल के होथों कैच आउट किया 
38.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 216/6 

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा, शाई होप आउट
पेट कमिंस ने शाई होप (68) उस्मान ख्वाजा के होथों कैच आउट किया 
35 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 190/5 

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, शिमरोन हेटमार आउट
ग्लेन मैक्सवेल ने शिमरोन हेटमायर (21) को रनआउट किया 
27.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 149/4 

25 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 133/3
शाई होप 38 और शिमरोन हेटमायर 17 बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, निकोलस पूरन आउट
एडम जम्पा ने निकोलस पूरन (40) को एरोंच फिंच के हाथों कैच आउट किया 
19.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 99/3 

15 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 78/2
शाई होप 15 और निकोलस पूरन 31 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 54/2
शाई होप 6 और निकोलस पूरन 19 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, क्रिस गेल आउट
मिशेल स्टार्क ने क्रिस गेल (21) को LBW आउट किया 
4.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 31/2 

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, क्रिस लीन आउट
पेट कमिंस ने क्रिस लीन (1) को स्टीव स्मिथ के हाथों आउट किया 
1.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 7/1 

ऑस्ट्रेलिया टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया 

ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट गिरा, मिशेल स्टार्क आउट
कार्लोस ब्रेथवेल ने मिशेल स्टार्क (8) को जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट किया 
49 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 288/10 

ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, नाथन कुल्टर नाइल आउट
कार्लोस ब्रेथवेल ने नाथन कुल्टर नाइल (92) को जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट किया 
48.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 284/9 

ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा, पेट कमिंस आउट
कार्लोस ब्रेथवेल ने पेट कमिंस (2) को शेल्डन कॉट्रेल के हाथों कैच आउट किया 
46.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 268/8 

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ आउट
ओशैन थॉमस ने स्टीव स्मिथ (73) को शेल्डन कॉट्रेल के हाथों कैच आउट किया 
44.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/7 

40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 206/6
नाथन कुल्टर नाइल 40 और स्टीव स्मिथ 58 रन बनाकर नाबाद 

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 175/6
नाथन कुल्टर नाइल 21 और स्टीव स्मिथ 47 रन बनाकर नाबाद 

32 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/6
नाथन कुल्टर नाइल 2 और स्टीव स्मिथ 43 रन बनाकर नाबाद 

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, ऐलेक्स केरी आउट
आंद्रे रसेल ने ऐलेक्स केरी (45) को शाई होप के हाथों कैच आउट किया 
30.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 147/6 

28 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137/5
ऐलेक्स केरी 39 और स्टीव स्मिथ 39 रन बनाकर नाबाद 

24 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110/5
ऐलेक्स केरी 25 और स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा, मार्कस स्टोइनिस आउट 
जेसन होल्डर ने मार्कस स्टोइनिस (19) को निकोल्स पूरन के हाथों कैच आउट किया 
16.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/5 

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, ग्लेन मैक्सवेल आउट 
शेल्डन कॉट्रेल ने ग्लेन मैक्सवेल (0) को शाई होप के हाथों कैच आउट किया 
7.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38/4 

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, उस्मान ख्वाजा आउट
आंद्रे रसेल ने उस्मान ख्वाजा (13) को शाई होप के हाथों कैच आउट किया 
7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36/3 
 
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर आउट
शेल्डन कॉट्रेल ने डेविड वॉर्नर (3) को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट किया 
4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26/2 
 
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, एरोन फिंच आउट
थॉमस ने एरोन फिंच (6) को शाई होप के हाथों कैच आउट किया 
2.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15/1 
 
एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की।
वेस्टइंडीज ने डेरेन ब्रावो की जगह एविन लुईस को उतारा है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृपाशंकर बिश्नोई भारतीय कुश्ती टीम चयन के लिए रेफरी नियुक्त