नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ ने मध्यप्रदेश के अंतरराष्ट्रीय रेफरी कृपाशंकर बिश्नोई को भारतीय कुश्ती टीम की चयन प्रक्रिया के लिए रेफरी नियुक्त किया है।
थाईलैंड के शहर चोंबरी में 7 से 14 जुलाई तक होने वाली जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय पुरुष व महिला कुश्ती टीमों का चयन 6-7 जून को भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी प्रशिक्षण केंद्र भालगढ़, सोनीपत और सरोजिनी नगर भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर लखनऊ में सुबह 10 बजे किया जाएगा।
भारतीय जूनियर कुश्ती टीम के चयन के लिए इंदौर के अर्जुन अवॉर्डी, दंगल फ्रेम एवं अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी कृपाशंकर बिश्नोई रेफरी की भूमिका निभाएंगे। गुरुवार को भारतीय जूनियर पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन शैली के पहलवानों का चयन किया जाएगा और 7 जून को लखनऊ में महिला पहलवानों का चयन किया जाएगा।