Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC World Cup 2019 : शाकिब का शतक, बांग्लादेशी 'टाइगर्स' ने किया वेस्टइंडीज का शिकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : शाकिब का शतक, बांग्लादेशी 'टाइगर्स' ने किया वेस्टइंडीज का शिकार
, सोमवार, 17 जून 2019 (23:17 IST)
टांटन। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (नाबाद 124) के शानदार शतक और उनकी लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की बदौलत जायंट किलर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का आईसीसी विश्व कप में सोमवार को 7 विकेट से शिकार कर लिया। 
 
बांग्लादेश ने विश्व कप में अपने पहले मुकाबले दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को लुढ़काया था और अब बांग्लादेशी टाइगरों ने वेस्टइंडीज का शिकार कर 5 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली और अंक तालिका में 5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को 5 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के बाद उसके खाते में मात्र 3 अंक हैं। 
 
वेस्टइंडीज ने विकेटकीपर शाई होप (96), ओपनर इविन लुईस (70) और शिमरॉन हेत्मायेर (50) के शानदार पारियों से 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन शाकिब के शतक ने इस स्कोर को भी बौना साबित कर दिया। बांग्लादेश ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 322 रन बनाकर जबरदस्त जीत हासिल की। बांग्लादेश की वेस्टइंडीज पर 38 मैचों में यह 15वीं जीत है। 
webdunia
शाकिब का यह नौंवां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने 202 वनडे में 6000 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। शाकिब ने मात्र 99 गेंदों पर नाबाद 124 रन की पारी में 16 चौके लगाए और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए। शाकिब के साथ लिटन दास ने भी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 69 गेंदों पर नाबाद 94 रन में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। इनमें से 3 छक्के तो शैनन गैब्रियल के एक ओवर में थे। 
 
वेस्टइंडीज की पारी में होप ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन फुलटॉस पर खराब शॉट खेलकर वह उस समय अपना विकेट गंवा बैठे जब वह अपने 7वें वनडे शतक से मात्र 4 रन दूर थे। 25 वर्षीय होप ने 121 गेंदों पर 96 रन की धैर्यपूर्ण पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। होप ने पूरी पारी संयमित अंदाज में खेली लेकिन शतक पूरा करने की हड़बड़ी में वह एक खराब शॉट खेल गए। 
webdunia
ओपनर क्रिस गेल का विकेट 6 रन पर गिरने के बाद लुईस और होप ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। विस्फोटक बल्लेबाज गेल आश्चर्यजनक रुप से 13 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल सके। लुईस ने 67 गेंदों पर 70 रन में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
होप ने निकोलस पूरन (25) के साथ 3 विकेट के लिए 37 और हेत्मायेर के साथ 4 विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। पूरन ने 30 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि हेत्मायेर ने 26 गेंदों पर 50 रन का पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। 
 
कप्तान जैसन होल्डर ने मात्र 15 गेंदों पर 33 रन में 4 चौके और 2 छक्के उड़ाए। होप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर लिटन दास को कैच थमा बैठे और मात्र 4 रन से अपने शतक से चूक गए। होप का विकेट टीम के 297 के स्कोर पर गिरा। 
 
पारी के 49वें में ओसाने थॉमस के खिलाफ हिट विकेट की अपील हुई लेकिन थॉमस बच गए। दरअसल मुस्ताफिजुर की यॉर्कर पर थॉमस ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई। शॉट पूरा करने के बाद थॉमस का बल्ला पीछे गया जिसके टकराकर बेल्स गिर गई। 
 
लेकिन बांग्लादेश के डीआरएस पर तीसरे अंपायर ने फैसला दिया कि शॉट पूरा हो चुका था इसलिए थॉमस को आउट नहीं दिया जा सकता।

मोहम्मद सैफुद्दीन ने आखिरी ओवर में 4 गेंदें डाली, जिनमें से 3 तो वाइड थीं। डैरेन ब्रावो ने ओवर की 3 गेंद पर छक्का जड़ दिया। लेकिन आखिरी गेंद पर ब्रावो बोल्ड हो गए। वेस्टइंडीजने 321 का स्कोर बनाया। ब्रावो ने 15 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। 
 
बांग्लादेश की तरफ से सैफुद्दीन ने 72 रन पर 3 विकेट, मुस्ताफिजुर ने 69 रन पर 3 विकेट और शाकिब अल हसन ने 54 रन पर 2 विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : बांग्लादेश और वेस्टइंडीज मैच के हाईलाइट्स