ICC World Cup 2019 : श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बाद क्या बोले केन विलियम्सन

Webdunia
शनिवार, 1 जून 2019 (22:34 IST)
कार्डिफ। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया और कहा कि इंग्लैंड के अलग-अलग तरह के विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है।
 
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 29.2 ओवरों में 136 रनों पर आउट कर दिया था और फिर मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो के नाबाद अर्द्धशतकों की मदद से 16.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर दिया।
 
विलियम्सन ने मैच के बाद कहा कि शानदार शुरुआत रही। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता कि इस तरह की पिचों पर खेलने में अमूमन दिक्कत होती है। हम भाग्यशाली रहे कि शुरू में विकेट लेने में सफल रहे। हमारे आक्रमण में विविधता है।
 
विलियम्सन ने कहा कि यहां अलग-अलग तरह के विकेट हैं। कुछ में बड़े स्कोर बन रहे हैं, तो कुछ इस तरह के विकेट हैं इसलिए ऐसे विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है। उन्होंने मुनरो और गुप्टिल की भी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि हमारी नेट रनरेट को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई लेकिन शीर्ष क्रम में ये दोनों आक्रामक है। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। मुनरो स्वच्छंद होकर खेले, जो बेजोड़ था। यह अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन था।
 
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि उन्हें लंबी साझेदारी निभाने की जरूरत थी जिसमें वे नाकाम रहे। इन परिस्थितियों में 136 रन कभी पर्याप्त नहीं हो सकते। मैंने और तिसारा परेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी।
 
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से मैं टॉस हार गया। सुबह गेंद सीम और स्विंग ले रही थी और इसका उन्हें फायदा मिला। हर कोई मनोरंजक क्रिकेट देखना चाहता है इसलिए उम्मीद है कि आगे हमें अच्छे विकेट मिलेंगे। मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख