आईसीसी वर्ल्ड कप में 'गिल्ली' से गेंदबाज परेशान, नहीं मिल रहे हैं विकेट

Webdunia
मंगलवार, 11 जून 2019 (12:44 IST)
आईसीसी विश्‍व कप 2019 में गेंदबाज बेहद परेशान है। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि गेंद स्टंप पर लगी और गिल्ली नहीं गिरी तो बल्लेबाज को छकाने के बाद भी उन्हें विकेट नहीं मिलेगा।
 
इस विश्व कप में एक-दो बार नहीं बल्कि पांच बार ऐसा हो चुका है। गेंद स्टंप पर तो लगती है लेकिन गिल्लियां नहीं गिरती। इनमें से चार बार तो तेज गेंदबाजों की गेंद लगने के बाद गिल्लियां नहीं गिरी। यहां तक कि दो-तीन बार तो स्टंप में लगी एलईडी लाइट भी नहीं जली।
 
ऐसा नहीं है कि तेज गेंदबाजों की गेंदों में धार नहीं रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर की एक गेंद तो स्टंप से टकराकर बगैर टप्पा खाए सीमा रेखा के पार जा चुकी है।
 
रविवार को ओवल क्रिकेट मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में भी ऐसा ही हुआ था। डेविड वार्नर बल्लेबाजी कर रहे थे और जसप्रीत बुमराह की गेंद स्टंप पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं।
 
उल्लेखनीय है कि इस विश्व कप में एलईडी गिल्लियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह गिल्लियां लकड़ी की गिल्लियों से भारी होती है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख