Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

11 साल पहले 2008 में कप्तान विराट ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन को सेमीफाइनल में हराया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें 11 साल पहले 2008 में कप्तान विराट ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन को सेमीफाइनल में हराया था
, सोमवार, 8 जुलाई 2019 (21:20 IST)
मैनचेस्टर। 11 साल पहले की कहानी फिर से दोहराने की दहलीज पर खड़े हैं विराट कोहली। मंगलवार को दोपहर 3 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन उसके पूर्व विराट ने कहा कि हम फिर से उस कहानी को रिपीट करने के लिए बेताब हैं।
 
11 बरस पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन।

इस मैच को 3 विकेट से जीतकर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था और बाद में फाइनल भी जीता था। विराट ने कहा कि पुरानी कहानी को हम फिर से दोहराएंगे।
webdunia
भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा कि जब हम मंगलवार को मिलेंगे तो मैं उन्हें यह बात याद दिलाऊंगा। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि 11 वर्ष बाद सीनियर विश्व कप में हम अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं और सेमीफाइनल में भी भिड़ने जा रहे हैं।
 
विराट ने कहा कि हम दोनों में से किसी को भी कभी यह उम्मीद नहीं रही होगी। लेकिन जब हम आमने-सामने होंगे तो यह जानकर हमें अच्छा लगेगा कि हम 11 साल पहले 2008 में उस वक्त भिड़े थे, जब हम में लड़कपन हुआ करता था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनील छेत्री ने सुपर स्टार मैसी को पछाड़ा, बढ़त के बाद भी ताजिकिस्तान से हारा भारत