भारत विश्व कप का 'असल दावेदार', दक्षिण अफ्रीका ने खुद पर बनाया दबाव : जैक कैलिस

Webdunia
गुरुवार, 6 जून 2019 (18:00 IST)
साउथेम्पटन। महान हरफनमौला जैक कैलिस ने भारत को विश्व कप का 'असल दावेदार' बताते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए अब हर मैच नॉकआउट की तरह होगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार तीसरी हार थी।
 
कैलिस ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा कि भारतीय टीम विश्वस्तरीय और असल दावेदार है। वे पहले मैच के लिए इंतजार कर रहे थे और मुझे नहीं पता था कि यह उनके पक्ष में जाएगा या नहीं? वे तरोताजा होंगे या नर्वस? अब हमें उत्तर मिल गया है। कैलिस ने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका ने खुद पर दबाव बना लिया है।
 
उन्होंने कहा कि अब दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी 6 मैच नॉकआउट की तरह होंगे। उन्होंने कहा कि भारत ने उसे हर विभाग में उन्नीस साबित किया। टॉस जीतने के बाद भी वे मैच नहीं जीत सके। सभी खिलाड़ियों को हार की जिम्मेदारी लेकर अपनी गलतियों में सुधार करना होगा।
 
कैलिस ने कहा कि अगले 2 मैचों में विंडीज और अफगानिस्तान को हराकर हालात बेहतर हो सकते हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले लय हासिल करनी होगी। फाफ डु प्लेसिस के लिए यह बड़ा टूर्नामेंट है लेकिन सब कुछ कप्तान के कंधे पर नहीं डाला जा सकता। सभी को अपने प्रदर्शन का आकलन करना होगा ताकि आगे अच्छा खेल सकें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख