लुंगी एंगिडी बोले, मैं सौ फीसदी फिट, फिटनेस टेस्ट किया पास

Webdunia
मंगलवार, 18 जून 2019 (15:39 IST)
बर्मिंघम। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने पुष्टि की कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप का मैच खेलने के लिए सौ फीसदी फिट हैं। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के शुरुआती तीनों मैचों में पराजय झेली और एक मैच बारिश में धुल गया।

एंगिडी 2 ही मैच खेल सके और चोट के कारण बाहर हो गए। उन्होंने क्रिकेट विश्व कप की वेबसाइट पर कहा, यह कठिन था। चोटें आसान नहीं होतीं, लेकिन सहयोगी स्टाफ ने मेरी काफी मदद की। यह निराशाजनक था कि मैं खेल नहीं सका।

उन्होंने कहा, मैंने आज ही फिटनेस टेस्ट पास किया और अब में मैच फिट हूं। सौ फीसदी दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक सिर्फ अफगानिस्तान को हरा सकी है। एंगिडी ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम में कुछ कमजोरियां हैं, जिनका फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा, उनका मध्य और निचला क्रम उतना खेला नहीं है, क्योंकि ज्यादातर रन शीर्षक्रम ने ही बनाए हैं। हम एक-दो विकेट जल्दी लेकर उन पर दबाव बना सकते हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख