धोनी की दरियादिली दुनिया के सामने आई, 2011 से मैच टिकट देते हैं पाक में जन्मे प्रशंसक 'चाचा शिकागो' को

Webdunia
शुक्रवार, 14 जून 2019 (21:15 IST)
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी और कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर के बीच रिश्ता भारत-पाकिस्तान 2011 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान शुरू हुआ था और तब से यह मजबूत ही होता चला गया।
 
यह रिश्ता ऐसा है कि बशीर मैच टिकट नहीं होने के बावजूद रविवार को होने वाले भारत-पाक मुकाबले के लिए मैनचेस्टर से शिकागो (करीब 6,000 किमी) पहुंच गए हैं। वे जानते हैं कि धोनी सुनिश्चित करेंगे कि वे ओल्ड ट्रैफर्ड पर मैच देख सकें।
 
इस 63 वर्षीय प्रशंसक का शिकागो में एक रेस्तरां हैं और उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है। उन्होंने कहा कि मैं यहां गुरुवार को ही आ गया था और मैंने देखा कि लोगों ने 1 टिकट के लिए 800 से 900 पाउंड तक खर्च किए हैं।
 
शिकागो से लौटने के टिकट का खर्चा भी इतना ही है। धोनी का शुक्रिया, क्योंकि मुझे मैच टिकट के लिए इतना जूझना नहीं पड़ता है। धोनी से साथी खिलाड़ी कभी-कभार संपर्क नहीं कर पाते लेकिन उन्होंने कभी भी बशीर को निराश नहीं किया है।
 
बशीर ने कहा कि मैं उन्हें फोन नहीं करता, क्योंकि वे काफी व्यस्त रहते हैं। मैं संदशों के जरिए ही उनसे संपर्क में रहता हूं। मेरे यहां आने से पहले ही धोनी ने मुझे टिकट के लिए आश्वस्त कर दिया था। वे बेहद अच्छे व्यक्ति हैं। उन्होंने मोहाली में 2011 मैच के बाद मेरे लिए जो किया है, मुझे नहीं लगता कि उनके बारे में कोई सोच भी सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख