बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा बोले, घर लौटकर अपने करियर पर विचार करूंगा

Webdunia
शनिवार, 6 जुलाई 2019 (21:35 IST)
लंदन। पाकिस्तान के हाथों विश्व कप के आखिरी मुकाबले में हार से निराश बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वह स्वदेश लौटकर अपने करियर के बार में विचार करेंगे।
 
विश्व कप में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन के लिए मुर्तजा ने कहा कि शाकिब ने पिछले दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन मध्यक्रम में हमें साझेदारी की जरूरत थी और उसमें हम नाकाम रहे। हम इस पिच पर लक्ष्य का पीछा कर सकते थे। शाकिब ने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हम उनका साथ दे नहीं दे पाए।
 
कप्तान ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण मैचों में हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। गेंदबाजी भी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही लेकिन बल्लेबाजी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मुस्ताफिजुर ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
 
उन्होंने कहा कि मुस्ताफिजुर पिछले 2 वर्षों से अपनी फिटनेस समस्या से जूझ रहे थे लेकिन इसके बावजूद आयरलैंड दौरे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वे वाकई टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
 
हालांकि हमने टूर्नामेंट में अपनी अलग छाप छोड़ी और बेहतर तरीके से अपने अभियान का समाप्त किया। टीम ने अपना 100 फीसदी दिया, लेकिन कभी-कभी किस्मत की जरूरत पड़ती है, जो हमारे साथ नहीं रही। मैं स्वदेश लौटकर अपने करियर के बारे में दोबारा विचार करूंगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख