World Cup : नाथन कूल्टर नाइल भारत के खिलाफ हो सकते हैं बाहर, बताया ये कारण...

Webdunia
शनिवार, 8 जून 2019 (15:20 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन की मैच विजेता पारी खेलने के बावजूद वे भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।

कूल्टर नाइल की 60 गेंदों पर 92 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन से जीत दर्ज की लेकिन इस 31 वर्षीय क्रिकेटर का मानना है कि गेंदबाजी में वे महंगे साबित हुए थे जो कि उनके खिलाफ जा सकता है। कूल्टर नाइल से जब पूछा गया कि क्या वे अपनी जगह पक्की मानते हैं, उन्होंने कहा, नहीं। मैंने 70 रन दिए और मुझे कोई विकेट नहीं मिला।

उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, हमारे दो विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज बाहर रहे। मैं रन बनाने के लिए टीम में नहीं हूं। उम्मीद है कि शीर्ष क्रम ऐसा करेगा। इसलिए अगर अगले मैच के लिए मुझे टीम से बाहर किया जाता है तो मुझे हैरानी नहीं होगी।

कूल्टर नाइल ने कहा, मैं विकेट लेने के लिए टीम में हूं और पिछले दो मैचों में मैं विकेट नहीं ले पाया हूं। इसलिए हमें देखना है कि हमें कैसे आगे बढ़ना है। मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिए कि एडम जंपा के साथ नाथन लियोन को दूसरे स्पिनर के रूप में रखने पर विचार किया जा सकता है।

भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले मैच में तेज गेंदबाज जैसन बेरहनडोर्फ और केन रिचर्डसन भी टीम में जगह बनाने के दावेदार रहेंगे। कूल्टर नाइल ने कहा कि वे एक स्थान के लिए इस तरह की प्रतिस्पर्धा से परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, असल में मुझे यह पसंद है। प्रतिस्पर्धा का होना अच्छा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख