ICC World Cup 2019 : न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत में विलियम्सन चमके, नाबाद 79 रनों की कप्तानी पारी खेली

Webdunia
रविवार, 9 जून 2019 (10:38 IST)
टांटन। केन विलियम्सन की नाबाद 79 रनों की कप्तानी पारी से न्यूजीलैंड ने विश्व कप मैच में शनिवार को यहां अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा।
 
विलियम्सन ने न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने 99 गेंदों का सामना किया तथा 9 चौके लगाए। इससे पहले जिम्मी नीशाम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 5 विकेट लिए और अफगानिस्तान को 172 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने 32.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
न्यूजीलैंड ने इस तरह से लगातार तीसरी जीत दर्ज की जिससे वह 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की दौड़ में सबसे आगे बना हुआ है। अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है। अपने पहले 2 मैचों में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराने वाले न्यूजीलैंड की विश्व कप के पिछले 12 मैचों में यह 11वीं जीत है। उसे इसके बीच केवल 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
 
न्यूजीलैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन उसने मार्टिन गुप्टिल का विकेट पहली गेंद पर ही गंवा दिया। विश्व कप में पहली बार खेल रहे तेज गेंदबाज आफताब आलम (45 रन देकर 3) ने इस तरह से स्वप्निल शुरुआत की। गुप्टिल 14वीं बार वनडे में शून्य पर आउट हुए।
 
अफगानिस्तान अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बिना क्रीज पर उतरा था, जो बल्लेबाजी करते समय लॉकी फर्गुसन के बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। उनके सिर पर चोट लगी जिसके कारण वे मैच में आगे नहीं खेल पाए।
 
आफताब ने इसके बाद कोलिन मुनरो (22) को भी पैवेलियन भेजा। विलियम्सन के खिलाफ भी विकेट के पीछे के लिए रिव्यू लिया गया था। उन्होंने रोस टेलर (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। आफताब ने ही टेलर को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी। विलियम्सन ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा। टॉम लैथम 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
इससे पहले अफगानिस्तान को हजरतुल्लाह जाजई (34) और नूर अली जादरान (31) ने पहले विकेट के लिए 66 रन, जोड़े लेकिन उसकी टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। उसकी तरफ से हशमातुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक 59 रन बनाए लेकिन उसके अन्य बल्लेबाज नीशाम और फर्गुसन (37 रन देकर 4 विकेट) के सामने नहीं टिक पाए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख