ब्रेथवेट के चमत्कारिक शतक के बावजूद विंडीज हारा, न्यूजीलैंड की रोमांचक जीत

Webdunia
रविवार, 23 जून 2019 (08:41 IST)
मैनचेस्टर। कार्लोस ब्रेथवेट (101) के चमत्कारिक शतक के बावजूद वेस्ट इंडीज को न्यूजीलैंड के हाथों आईसीसी विश्व कप के सबसे रोमांचक मुकाबले में शनिवार रात को मात्र पांच रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी उम्मीदें लगभग धूमिल हो गई हैं।
 
न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन (148) के सर्वश्रेष्ठ शतक से खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और विंडीज को 49 ओवर में 286 रन पर थामकर छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज करने के साथ सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। न्यूजीलैंड के अब 11 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
 
ब्रेथवेट ने मात्र 82 गेंदों पर नौ चौकों और पांच चौकों की मदद से 101 रन की जबरदस्त पारी खेली लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर उनके आउट होने से विंडीज को दिल तोड़ने वाली हर का सामना करना पड़ा।
 
विंडीज को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ उसकी उम्मीदें लगभग टूट गयी हैं। विंडीज के सिर्फ तीन अंक हैं और उसके तीन मैच बाकी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख