Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC World Cup 2019 : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्स
, शुक्रवार, 31 मई 2019 (18:38 IST)
नाटिघंम। वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तानी पारी 105 रन पर सिमट गई जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 108 रन बनाकर जीत हासिल की। पाकिस्तान टीम के 7 खिलाड़ी दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच पाए और बाकी के बल्लेबाज 22 रन के आकड़े को पार नहीं कर सके। वेस्टइंडीज से क्रिस गेल ने इस विश्व कप में पहला अर्द्धशतक जड़ा। मैच के हाईलाइट्स... 

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया 

13.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 108/3
निकोलस पूरन 34 और शिमरॉन हेटमायर 7 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, क्रिस गेल आउट
मोहम्मद आमिर ने क्रिस गेल (50) को शादाब खान के हाथों कैच आउट किया 
10.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 77/3 

10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 71/2
क्रिस गेल 49 और निकोलस पूरन 6 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 48/2
क्रिस गेल 33 और निकोलस पूरन 1 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, डैरेन ब्रावो आउट
मोहम्मद आमिर ने डैरेन ब्रावो (0) को बाबर आजम के हाथों कैच आउट किया 
6.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 46/2 

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, शाई होप आउट
मोहम्मद आमिर ने शाई होप (11) को मोहम्मद हफीज के हाथों कैच आउट किया 
4.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 36/1 

3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 16/0
क्रिस गेल 9 और शाई होप 6 रन बनाकर नाबाद 

वेस्टइंडीज टीम से क्रिस गेल और शाई होप में पारी की शुरुआत की।
webdunia

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया 

पाकिस्तान का दसवां विकेट गिरा, वहाब रियाज आउट
ओशने थॉमस ने वहाब रियाज (18) को बोल्ड किया 
21.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 105/10 

20 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 86/9
मोहम्मद आमिर 1 और वहाब रियाज 2 रन बनाकर नाबाद 

पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा, मोहम्मद हफीज आउट
ओशने थॉमस ने मोहम्मद हफीज (16) को शेल्टन कोटरेल के हाथों कैच आउट किया 
19.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 83/9 

पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, हसन अली आउट
जेशन होल्डर ने हसन अली (1) को शेल्टन कोटरेल के हाथों कैच आउट किया 
18.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 81/8 

पाकिस्तान का सांतवां विकेट गिरा, शादाब खान आउट
ओशने थॉमस ने शादाब खान (0) को LBW आउट किया 
17.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 76/7 

पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, इमाद वसीम आउट
जेशन होल्डर ने इमाद वसीम (1) को क्रिस गेल के हाथों कैच आउट किया 
17 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 77/6 

पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, सरफराज खान आउट 
जेशन होल्डर ने सरफराज खान (8) को शाई होप के हाथों कैच आउट किया 
16.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 75/5 

15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 72/4 
सरफराज खान 8 और मोहम्मद हफिज 9 रन बनाकर नाबाद 

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, बाबर आजम आउट
ओशने थॉमस ने बाबर आजम (22) को शाई होप के हाथों कैच आउट किया 
13.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 62/4 

10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 45/3 
सरफराज खान 0 और बाबर आजम 12 रन बनाकर नाबाद 

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, हेरिस सोहेल आउट
आंद्रे रसेल ने हेरिस सोहेल (8) को शाई होप के हाथों कैच आउट किया 
9.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 45/3 

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, फखर जमान आउट
आंद्रे रसेल ने फखर जमान (22) को बोल्ड किया 
5.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 35/2 

5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 33/1
फखर जमान 21 और बाबर आजम 9 रन बनाकर नाबाद 

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, इमाम आउट
शेल्टन कोटरेल ने इमाम (2) को शाई होप के हाथों कैच आउट किया 
3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 17/1 

पाकिस्तान टीम से इमाम-उल-हक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की। 

वेस्टइंडीज टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्‍ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, ओशने थॉमस और शेल्टन कोटरेल। 

पाकिस्तान टीम : सरफराज खान (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हेरिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, वहाब रियाज, हसन अली और मोहम्मद आमिर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : श्रीलंका के खिलाफ मजबूत शुरुआत पर न्यूजीलैंड की निगाहें