Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

World Cup : ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने कहा, खाली गेंदें करना महत्वपूर्ण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pat Cummins
, गुरुवार, 13 जून 2019 (15:50 IST)
टांटन। सीमित ओवरों की क्रिकेट में खाली गेंदों के महत्व पर जोर देते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को खुशी है कि उन्होंने सटीक गेंदबाजी करने के लिए जो कड़ी मेहनत की थी उसका अब उन्हें फायदा मिल रहा है।
 
इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार लय से गेंदबाजी की तथा 33 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इस विश्व कप में अब तक सर्वाधिक गेंदें ऐसी की हैं जिन पर रन ही नहीं बने।
 
कमिन्स ने ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर 41 रनों से जीत के बाद कहा कि पिछले 2 वर्षों में मेरे खेल में यह सबसे बड़ा सुधार आया। मैं लेंथ पर नियंत्रण रखता हूं और रन बनाना मुश्किल कर देता हूं।
 
उन्होंने कहा कि अगर आप आसानी से 1-2 रन देते हैं तो 300 का स्कोर आसान लक्ष्य बन जाता है। 1 रन लेने से रोकना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसका मतलब है कि अगर आप ओवर में एक बाउंड्री देते हो तो यह महंगा ओवर नहीं होगा और इसमें 10 या 11 नहीं 5 या 6 रन बनेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : भारत - न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया, टॉस में देरी