Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 4 April 2025
webdunia

वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा ने दिया ऐसा जवाब, सभी मोर्चों पर हार गए संजय माजरेकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sanjay Manjrekar
मैनचेस्टर , गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (19:59 IST)
मैनचेस्टर। पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में रवींद्र जडेजा की प्रतिभा की ‘टुकड़ों में मिली बानगी’ ने उन्हें सभी मोर्चों पर धराशायी कर दिया। 
 
जडेजा को ‘टुकड़ों में अच्छा क्रिकेटर’ कहने के लिए आलोचना झेलने वाले मांजरेकर ने स्वीकार किया कि इस हरफनमौला ने उन्हें बल्ले, गेंद और फील्डिंग हर पहलू पर गलत साबित कर दिया।
 
आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें मांजरेकर कमेंटेटर इयान स्मिथ और नियाल ओब्रायन से बात कर रहे हैं । मांजरेकर ने वीडियो में कहा, ‘प्रतिभा की टुकड़ों में बानगी से उसने मुझे हर मोर्चे पर धराशायी कर दिया। हमने इस जडेजा को पहले कभी नहीं देखा। वह आज असाधारण था।’
 
जडेजा उस समय क्रीज पर आए जब 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4 विकेट 24 रन पर गंवा दिए थे। उसने 56 गेंद में 77 रन बनाकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया । 
 
मांजरेकर ने कहा, 'मुझे उससे माफी मांगनी पड़ेगी। वह मुझे ढूंढ रहा था लेकिन मैं वहां नहीं था। मैं लाउंज में लंच कर रहा था। मैं माफी मांगता हूं।’ कुछ दिन पहले ही जडेजा ने मांजरेकर के ‘टुकड़ों में अच्छा क्रिकेटर’ वाले बयान पर कहा था कि उन्हें लोगों का सम्मान करना सीखना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2nd Semi Final Live : इंग्लैंड टीम से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की