रवीन्द्र जडेजा का वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक, अब तक '11'

Webdunia
बुधवार, 10 जुलाई 2019 (19:00 IST)
मैनचेस्टर। वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय शीर्ष क्रम की असफलता के बाद रवीन्द्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना पहला अर्धशतक जमाया। 
 
जडेजा ने 39 गेंदों पर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वह वर्ल्ड कप 2019 में उनका पहला अर्धशतक है। एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।

जडेजा जब तक मैदान में डटे रहे भारत मैच में बना रहा। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कप्तान केन विलियमसन ने उन्हें कैच आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। जडेजा ने 59 गेंद पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। 
 
जडेजा ने अपने वनडे करियर में 153 मैचों की 102 पारियों में 11 अर्धशतकों की मदद से 2094 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने अपने करियर में 176 विकेट भी हासिल किए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख