ICC World Cup 2019 : उम्मीदों को परवान चढ़ाने उतरेंगे श्रीलंका और बांग्लादेश

Webdunia
सोमवार, 10 जून 2019 (21:18 IST)
ब्रिस्टल। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें मंगलवार को जब आईसीसी विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी तो उनका लक्ष्य सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिए अपनी उम्मीदों को परवान चढ़ाना होगा।

श्रीलंका और बांग्लादेश अब तक 3-3 मैच खेल चुके हैं। श्रीलंका के खाते में 1 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द हो जाने के साथ 3 अंक हैं जबकि बांग्लादेश के पास 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के बाद 2 अंक हैं।
 
श्रीलंका का पाकिस्तान के साथ पिछला मैच बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द रहा था जबकि बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

वर्ष 1996 में चैंपियन रही श्रीलंकाई टीम इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। उसे अपने पहले मुकाबले में 136 रनों पर ढेर हो जाने के बाद न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
 
हालांकि श्रीलंका ने अपने वर्षा प्रभावित दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन बनाए लेकिन विपक्षी टीम को 152 रनों पर ढेर कर 34 रनों से मैच जीत लिया। श्रीलंका का तीसरा मैच पाकिस्तान से ब्रिस्टल में ही थी, जो वर्षा के कारण रद्द रहा था।
 
श्रीलंका का बांग्लादेश के साथ मुकाबला ब्रिस्टल में है और एक बार फिर बारिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। यह विश्व कप वर्षा से प्रभावित चल रहा है और रद्द होने वाले मैचों से बंटने वाले अंक सेमीफाइनल की होड़ के लिए काफी निर्णायक साबित होंगे।
'छुपे रुस्तम' बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में 330 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हारकर विश्व कप के समीकरणों को उलट दिया था लेकिन उसे अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड से 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश ने इस मैच में 244 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को जीत के लिए कड़ा संघर्ष कराया था। बांग्लादेश का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड से था, जहां उसने मेजबान के 386 रन के मुकाबले 280 रन बनाए।
 
बांग्लादेश ने जिस तरह तीनों मैचों में शानदार स्कोर किया है। उसे देखते हुए श्रीलंका को पूरी तरह सतर्क रहना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ एक भी गलती श्रीलंका को परेशानी में डाल देगी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी, क्योंकि उनके लिए आगे के मैच काफी चुनौतीपूर्ण होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख