ICC World Cup 2019 : पाकिस्तान के 2 विकेट चटखाने वाले विजय शंकर अपनी गेंदबाजी से हैरान नहीं

Webdunia
सोमवार, 17 जून 2019 (19:15 IST)
मैनचेस्टर। विजय शंकर ने विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के 2 विकेट चटकाकर लोगों का ध्यान खींचा और तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर को भरोसा है कि वे भारत के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
 
शंकर ने कहा कि 6 महीने पहले अगर कोई उनसे कहता कि विश्व कप में भारत की योजना में उनकी गेंदबाजी अहम होगी तो उन्हें हैरानी नहीं होती। इस मध्यम गति के गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और विरोधी कप्तान सरफराज अहमद के विकेट चटकाए।
 
शंकर ने 'मिक्स्ड जोन' में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पता था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन मेरी गेंदबाजी मुझे उपयोगी बनाती है। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने पर शंकर ने विश्व कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया। उन्होंने 5.4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
 
शंकर ने कहा कि मुझे खेल के सभी विभागों को सुधार करने रहने की जरूरत है और मैं चीजों को इसी तरह देखता हूं जिससे कि जब स्थिति आए तो मैं इसका सामना करने को तैयार रहूं। मेरा ध्यान हमेशा अपनी तैयारी पर होता है।
 
शंकर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया था लेकिन शीर्ष 3 बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन करने पर टीम प्रबंधन के हार्दिक पांड्‍या को ऊपर भेजने की उम्मीद है और ऐेसे में शंकर 6ठे या 7वें नंबर पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।
 
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला की कुछ शुरुआती पारियों में मैं 6ठे या 7वें नंबर पर खेला था। जब आप देश के लिए खेल रहे हों तो विभिन्न हालात से सामंजस्य बैठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। शंकर ने हालांकि कहा कि पहली ही गेंद पर विकेट हासिल करना सुखद आश्चर्य है।
 
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए हैरानीभरा है, क्योंकि ऐसा बेहद ही कम होता है कि कोई चोटिल हो जाए और मैं विकल्प के तौर पर आऊं। पहली गेंद पर विकेट हासिल करना मेरे लिए विशेष चीज है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख