world cup 2019 : धवन के बाद अब विजय शंकर के अंगूठे में लगी‍ चोट, भारतीय खेमा फिर सहमा

Webdunia
गुरुवार, 20 जून 2019 (17:22 IST)
साउथैम्प्टन। भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर होने के सदमे से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी कि ऑलराउंडर विजय शंकर के पैर के अंगूठे में जसप्रीत बुमराह के यार्कर से लगी चोट ने भारतीय खेमे को दहला दिया।
 
शिखर अपने बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को हैमस्ट्रिंग चोट है। भुवनेश्वर अगले 2-3 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बुधवार को भारत के ट्रेनिंग सत्र के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की यार्कर शंकर के अंगूठे से टकराई जिसके बाद वे दर्द से कराह उठे। उन्होंने फिर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया। भारत को अपना अगला मुकाबला 22 जून को अफगानिस्तान से खेलना है।
 
समझा जाता है कि शंकर के अंगूठे के दर्द में कमी आई है। शंकर और भुवनेश्वर दोनों गुरुवार को भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में शामिल हुए लेकिन फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के साथ काम करते रहे।
 
भारत के लिए शंकर के अंगूठे की चोट गहरा झटका हो सकती है। शंकर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेले थे, जब लोकेश राहुल को शिखर धवन की जगह ओपनिंग करने उतरना पड़ा था। बुधवार को ही शिखर को विश्व कप से बाहर किए जाने की खबर आई थी और उसी दिन शंकर के पैर के अंगूठे में चोट लग गई।
 
शंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया था और फिर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भी आउट किया। यदि शंकर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच तक फिट नहीं हो पाते हैं तो भारतीय प्रबंधन की चिंता बढ़ जाएगी।
 
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शिखर की जगह टीम में शामिल किया जा चुका है। भुवनेश्वर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अगले 2 मैचों से बाहर रहेंगे और संभवत: वे इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को बर्मिंघम में होने वाले मुकाबले में लौट सकते हैं।
 
भारत ने विश्व कप टीम के साथ 5 वैकल्पिक खिलाड़ियों की घोषणा की थी जिनमें से पंत टीम में शामिल हो चुके हैं और यदि भुवनेश्वर फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम प्रबंधन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और अनुभवी ईशांत शर्मा में से किसी एक को लेने के बारे में सोच सकता है।
 
फिलहाल टीम प्रबंधन अभी भुवनेश्वर की फिटनेस को लेकर इंतजार करेगा। टीम प्रबंधन ने शिखर को बाहर करने से पहले पूरा समय लिया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख