Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICC World Cup 2019 : स्टीव स्मिथ बोले, कोहली ने सराहनीय काम किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICC World Cup 2019 : स्टीव स्मिथ बोले, कोहली ने सराहनीय काम किया
, सोमवार, 17 जून 2019 (19:02 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9 जून को विश्व कप के मुकाबले के दौरान उनके खिलाफ हूटिंग कर रहे दर्शकों से ऐसा नहीं करने की विराट कोहली की अपील को सराहनीय काम करार दिया। 
 
दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के विवादास्पद मामले के कारण 1 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करने वाले स्मिथ को प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के प्रत्येक मैदान पर दर्शकों के कोपभाजन बनना पड़ रहा है। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को भी दर्शकों ने स्मिथ पर फब्तियां कसीं और उन्हें 'धोखेबाज' कहा, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम क्षेत्ररक्षण कर रही थी। कोहली ने दर्शकों को ऐसा करने से रोका और इसके बजाय उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने को कहा। भारत ने यह मैच 36 रनों से जीता। 
 
भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ के मैदान पर आते ही 'धोखेबाज, धोखेबाज' कहना शुरू कर दिया। हालांकि यह देखना अच्छा लगता कि भारत की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्मिथ का बचाव किया।
 
हार्दिक पांड्‍या के आउट होकर बाहर जाने के दौरान स्मिथ जब थर्ड मैन पर जाने लगे तो दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी। स्मिथ की असहजता को समझते हुए कोहली ने दर्शकों को इशारा किया कि वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की हूटिंग करने की जगह उनकी हौसला-अफजाई करें।
 
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद स्मिथ ने कहा कि विराट ने दर्शकों की हूटिंग को रोककर सराहनीय काम किया। स्मिथ ने कहा कि इंग्लैंड के दर्शकों की हूटिंग से हालांकि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उन्होंने कोहली की तारीफ की।
 
कोहली ने कहा कि सच्चाई से कहूं तो दर्शक क्या कर रहे, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं सिर्फ उसे नजरअंदाज कर रहा हूं लेकिन कोहली ने शानदार काम किया।
 
कोहली और स्मिथ इससे पहले एक-दूसरे को निशाना बनाते रहे हैं। इनमें बेंगलुरु में 2017 में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है, जब स्मिथ ने रेफरल में मदद के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा और कोहली ने इसके लिए उनका मजाक उड़ाया था। लेकिन विश्व कप के मैच में कोहली ने दर्शकों से शांत बने रहने की अपील की तो फिर दोनों को हाथ मिलाते हुए देखा गया। 
 
कोहली ने मैच के बाद कहा था कि मुझे उसके लिए बुरा लगा और मैंने उससे कहा कि मैं दर्शकों की तरफ से खेद व्यक्त करता हूं, क्योंकि मैंने पिछले कुछ मैचों में भी ऐसा होते हुए देखा है। मेरे विचार में यह अस्वीकार्य है।
 
उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक उपस्थित थे और मैं नहीं चाहता था कि वे गलत उदाहरण पेश करें। ईमानदारी से कहूं तो उसने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है जिसके लिए उसकी हूटिंग की जाए। वह केवल क्रिकेट खेल रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : वेस्टइंडीज और बांग्लादेश मैच का ताजा हाल