मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का माइंडगेम, कोहली को लेकर कह दी यह बड़ी बात

Webdunia
रविवार, 2 जून 2019 (00:20 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'अपरिपक्व' करार देते हुए कहा कि वह छींटाकशी सहन नहीं कर सकता। रबाडा और कोहली के बीच आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच के दौरान बहस हो गई थी। कोहली आरसीबी के कप्तान हैं जबकि रबाडा दिल्ली की तरफ से खेलते हैं।
 
कोहली के साथ आईपीएल मैच के दौरान बहस के बारे में पूछे जाने पर रबाडा ने कहा कि मैं केवल खेल के लिए अपनी रणनीति के बारे में सोच रहा था लेकिन विराट ने मुझ पर चौका लगाया और फिर कुछ बातें कहीं और जब उसे जवाब दो तो वह गुस्सा हो जाता है।
 
रबाडा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि मुझे वह समझ में नहीं आता। हो सकता है कि इससे उसे कुछ फायदा होता हो लेकिन मेरे लिए यह बेहद अपरिपक्व है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन वह छींटाकशी सहन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कोहली मैदान पर हमेशा गुस्से में दिखते हैं।
 
रबाडा ने कहा कि लेकिन उस शाम को बस से होटल लौटते समय मैंने खुद से कहा कि यह इंसान (कोहली) मैदान पर हमेशा गुस्से में लगता है। क्या वह वास्तव में गुस्से में होता है? फिर मैंने सोचा कि अगर वह गुस्से में होगा तो मेरा क्या बिगाड़ लेगा? (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख