Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करने में नहीं हिचकिचाएगा इंग्लैंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करने में नहीं हिचकिचाएगा इंग्लैंड
, सोमवार, 8 जुलाई 2019 (00:26 IST)
लंदन। इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलिया को आगाह किया कि अगर उनकी टीम को अगले गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में बाद में बल्लेबाजी करनी पड़ती है तो वह दबाव में बिखरेगी नहीं। 
 
इंग्लैंड की टीम ग्रुप चरण में लार्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट पर 285 रन के योग तक पहुंचने में नाकाम रही थी। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 221 रन पर आउट हो गई थी। इसके अलावा उसे पाकिस्तान और श्रीलंका से भी बाद में बल्लेबाजी करते हुए हार झेलनी पड़ी थी। 
 
इन पराजयों से उसकी लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव झेलने की क्षमता पर सवाल उठाए जाने लगे लेकिन बेलिस का मानना है अगर एजबेस्टन में ऐसी स्थिति आती है तो इंग्लैंड परेशानी में नहीं रहेगा। 
 
बेलिस ने बीबीसी रेडियो फाइव लाइव से कहा, ‘पिछले चार वर्षों में हमने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 17 में से 14 मैच जीते। इसलिए बाद में बल्लेबाजी करने से हमारे खिलाड़ी डरते नहीं है और विकेट टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों की तुलना में बेहतर हो गए हैं। हम पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरे हैं और सेमीफाइनल में पहुंचकर खुश हैं।’ 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी ने टीम इंडिया के साथ मनाया जन्मदिन, विराट बोले- आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे