दिल्ली से लेकर मुंबई, वनडे विश्वकप से पहले इन स्टेडियमों की होगी मरम्मत शुरु

Webdunia
शुक्रवार, 30 जून 2023 (18:22 IST)
अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप ODI World Cup के दौरान पांच मैचों की मेजबानी करने वाले अरूण जेटली स्टेडियम Arun Jaitley Stadium की मरम्मत और साज सज्जा पर 20 से 25 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरूआत में दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी।

अप्रैल में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है। इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली शामिल है । मोहाली में हालांकि विश्व कप का कोई मैच नहीं होना है।

भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों से करोड़ों कमा रहा है लेकिन अधिकांश स्टेडियमों की हालत इतनी खराब है कि मूलभूत सुविधायें भी नहीं है।दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने कहा कि फोकस विश्व कप के दौरान दर्शकों का अनुभव यादगार बनाने पर होगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पांच मैचों की मेजबानी दिये जाने के लिये हम बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं । हमें स्टेडियम का बुनियादी ढांचा बेहतर करना होगा ताकि दर्शकों का अनुभव यादगार रहे । इसमें दर्शकों की सीटें बदलना, नये वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव शामिल है।’’

अरूण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 35000 है और मनचंदा ने बताया कि डीडीसीए करीब 10000 सीटें बदलेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम , सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध करायेंगे । हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढाया जायेगा । यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है।’’

उन्होंने बताया कि आईसीसी और बीसीसीआई की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करेगी।दिल्ली में सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है। यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच होगा। बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और छह नवंबर को होने हैं।

विश्व कप से पहले वानखेड़े स्टेडियम पर लगेंगी फ्लडलाइट

भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले वानखेड़े स्टेडियम पर नयी एलईडी फ्लडलाइट लगेंगी और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स को नये सिरे से सजाया जायेगा।भारत के एक मैच के अलावा यहां सेमीफाइनल भी होना है।

वानखेड़े स्टेडियम उन पांच मैदानों में से है जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप से पहले मरम्मत और साज सज्जा के लिये चुना है। अभी यहां काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन फ्लडलाइट बदलने के लिये टेंडर बुलाये गए हैं।
पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल 2023 के दौरान सात लीग मैच हुए। इसके बाद ही यहां काम शुरू किया गया।

मुंबई क्रिकेट संघ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,‘‘ वानखेड़े स्टेडियम पर एलईडी फ्लडलाइट लगाने और डीएमएक्स कंट्रोल के लिये सीलबंद टेंडर बुलाया गए हैं।’’

इसके साथ ही एमसीए ने स्टेडियम में हॉस्पिटेलिटी बॉक्स की साज सज्जा के लिये भी आवेदन बुलाये हैं। एमसीए की शीर्ष परिषद की यहां 30 जून को होने वाली बैठक में कुछ और फैसले भी लिये जाने हैं।भारत ने अप्रैल 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीता था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

अंपायर ने न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर को आउट नहीं दिया, INDvsNZ मैच में हुआ विवाद (Video)

महिला टी-20 विश्वकप: द. अफ्रीका ने वेस्टइंडज को रिकार्ड 10 विकेट से हराया

ईरानी कप में फिरकी में फंसा शेष भारत, मुंबई को मिली बढत

3 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर हार्दिक पांड्या की वापसी,नेट्स में की गेंदबाजी (Video)

अभिमन्यु आखिरकार चक्रव्यूह तोड़ने की कगार पर, BCCI Border Gavaskar Trophy में दे सकती है मौका

अगला लेख