Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'मोहम्मद शमी को गिरफ्तार मत कीजिएगा' Delhi Police की Mumbai Police से गुजारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'मोहम्मद शमी को गिरफ्तार मत कीजिएगा' Delhi Police की Mumbai Police से गुजारिश
, गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (13:38 IST)
Delhi and Mumbai Police Fun Banter : Team India ने New Zealand को वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में 70 रन से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, यह भारत के लिए बहुत बड़ा क्षण है क्योंकि वे लंबे समय से ICC Trophy का इंतजार कर रहे हैं। इस मैच के हीरो तो कई थे लेकिन इस वक्त हर किसी की जुबान पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम है।15 नवंबर को Semi Final में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा, उन्होंने 9.5 ओवर में 7 विकेट लिए और सिर्फ 57 रन दिए।

हर कोई भारत की जीत का जश्न मना रहा था और Mumbai Police और Delhi Police अपनी भावनाओं को मजाकिया अंदाज में व्यक्त करने से खुद को रोक नहीं पाई, वे दोनों एक Funny Banter में उलझ गए और उनके ट्वीट X पर अभी Viral है।  
 
 
Mohammed Shami के शानदार प्रदर्शन के बाद Delhi Police ने Mumbai Police को टैग करते हुए अपने X Account पर लिखा  'उम्मीद है कि आप आज रात के हमले के लिए मोहम्‍मद शमी पर मुकदमा नहीं करेंगे।'
Mumbai Police ने Delhi Police को रिप्लाई दिया "आप अनगिनत दिल चोरी करने के आरोप लगाना भूल गए और कुछ सह-अपराधियों का नाम भी नहीं लिया।' (यहां उनका मतलब टीम के बाकी खिलाडियों से था)
 
ताकि पब्लिक इस Banter को मज़ाक में ही ले, सीरियसली नहीं Mumbai Police ने नागरिकों के लिए लिखा ", 'प्यारे नागरिकों, दोनों विभाग अच्‍छे से IPC जानते हैं और मानते हैं कि आपमें गजब का Sense of Humour है।'

मुंबई के विशेष आयुक्त देवेन भारत (Deven Bharti) ने भी इस ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा "बिल्कुल नहीं दिल्ली पुलिस, यह आत्मरक्षा के अधिकार के अंतर्गत था"
इस Tweet पर काफी Likes और Comments आए, एक यूजर ने लिखा "इससे पहले कि आप लोग उसके पीछे जाओ, उसे 19 तारीख तक छोड़ दो, क्योंकि उसके हाथ में कोई बड़ी डकैती पड़ी है जिसे अंजाम देना है'
 
दूसरे ने लिखा "कल से Timeline पर मैंने जो सबसे अच्छी चीज़ देखी यह है... दोनों संबंधित विभागों द्वारा शानदार खेल भावना'
Player of the Match Mohammed Shami ने कहा, “मैंने बस यही समझा था कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अच्‍छा प्रदर्शन करूंगा। मेरी शुरुआत इस विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ ही हुई थी। केन विलियमसन का वह कैच छोड़ना अजीब था लेकिन अच्‍छा लगा उनका विकेट ले गया हूं। लोग बात करते हैं कि वनडे क्रिकेट में विविधता के साथ गेंदबाजी होनी चाहिए, मैं इतना वनडे क्रिकेट खेला भी नहीं था लेकिन मैं जानता हूं कि नई गेंद से कैसे गेंदबाजी की जाए, पुरानी गेंद पर कैसे सीम से गेंदबाजी जारी रखी जाए।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केन विलियमसन ने टीम इंडिया को दी बधाई, दिल जीतकर हुए विश्वकप से रुखसत